UP Nagar Nikay Chunav 2023: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि मेट्रो और सफाई का सवाल उठाना ध्यान हटाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की प्राथमिकता में चुनाव नहीं है. चुनाव से बचने के लिए ऐसे बयान देते हैं. समाजवादी पार्टी या अन्य दलों को चुनाव बाद का एहसास उनको हो गया है. उन्होंने कहा कि मेट्रो का मेरठ, नोएडा, आगरा और कानपुर में विस्तार हो रहा है. समाजवादी पार्टी चाहती नहीं थी कि चुनाव हो. चुनाव दिसंबर में प्रस्तावित थे लेकिन सपा षड्यंत्र के कारण 5 से 6 महीने लेट हो गए. अदालत में भी समाजवादी पार्टी की स्लीपर सेल एक्टिव थी.


बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का हमला


भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं में पूरा विश्वास रखती है. हमने चुनाव के लिए पूरी तैयारी की थी. रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में हैं. हमारा संकल्प है हम शहरों को सजाएंगे. दूसरे दलों के नेताओं को बीजेपी में लाने के सवाल पर कहा कि बीजेपी के विचारों और काम से प्रभावित होकर दूसरे दलों के नेता हमारी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. बीजेपी के विकास में सबका योगदान है. हम सबको साथ लेकर चलने का संकल्प करते हैं.


'हमारे पास 90 फीसद वार्ड पार्षद दावेदार'                                                                     


बीजेपी के पास तेजी से बढ़ता हुआ राजनीतिक दल है. समाज में हमारी स्वीकार्यता बढ़ रही है. उसी का नतीजा है कि सभी दलों से नेता बीजेपी में आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने सभी नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में प्रत्याशी उतारे. 14000 वार्डों में 90 परसेंट बीजेपी के प्रत्याशी हैं जबकि समाजवादी पार्टी 30 परसेंट सभासद भी नहीं खड़े कर पाई. बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस का तो बुरा हाल है. दोनों पार्टियों को लोग नहीं मिल रहे हैं. भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी में बगावत के सवाल पर कहा कि हमारी चयन प्रक्रिया से हो सकता है लोग संतुष्ट न हों.


चेयरमैन या अन्य पदों के लिए तमाम कार्यकर्ता दावेदारी कर रहे थे लेकिन हमारा परिवार है. हम समन्वय स्थापित कर रहे हैं. परिवार की तरह सबको समझाने बुझाने का काम कर रहे हैं. हमारा संकल्प है अनुशासन बना रहे और पार्टी की विकास यात्रा भी आगे बढ़ती रहे. पहले और दूसरे चरण में बीजेपी उम्मीदवारों की बड़ी संख्या होने पर उन्होंने कहा कि समाज में  बीजेपी की स्वीकार्यता बढ़ी है. उत्तर प्रदेश में पिछले 6 साल और केंद्र में 9 साल के काम से जनता का विश्वास बढ़ा है.


उसी का नतीजा है विपक्षी दलों के लोग भयभीत हैं. भूपेंद्र चौधरी ने दावा किया कि बीजेपी सारे नगर निगम में जीत हासिल करेगी. केंद्र में हमारी सरकार है, राज्य में हमारी सरकार है. केंद्र और राज्य से अलग-अलग योजनाओं के माध्यम का पैसा से नगर निकाय के विकास में लगाया जाए. सही तरीके से कार्य योजना बनाकर काम कराया जाए. नगरपालिका में हमारी सरकार बनने के बाद शहरों को सजाने संवारने का काम करेंगे. ट्रिपल इंजन सरकार की विकास की यही अवधारणा है.