UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) शनिवार को सुल्तानपुर (Sultanpur) पहुंचे. उन्होंने लंभुआ नगर पंचायत और सुल्तानपुर नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. डिप्टी सीएम ने मंच से कहा कि कमल पर वोट, अपराध पर चोट. वहीं आज गाजीपुर में गैंगस्टर मामले में मुख्तार अंसारी को दस साल की सजा पर उन्होंने कहा कि हम सभी अदालतों में ठीक से पैरवी कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश में कानून के राज को मिटने नहीं देंगे.
लंभुआ में जनसभा को संबोधित करने के बाद डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर सीधे शहर के पुलिस लाइन में उतरा. यहां डीएम जसजीत कौर व एसपी सोमेन वर्मा ने प्रोटोकॉल के तहत उनका स्वागत किया. उसके बाद उनका काफिला शहर के तिकोनिया पार्क पर पहुंचा. जहां कार्यक्रम स्थल पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, भाजपा प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल आदि ने उनका भव्य स्वागत किया.
ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा
मंच से लोगों को संबोधित करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश के बारे में कोई अच्छी चर्चा नहीं करता था. हमने उत्तर प्रदेश की अदालत में कड़ी पैरवी की है. एक-एक माफिया के नेटवर्क को ध्वस्त किया है. आज उत्तर प्रदेश में या तो प्रदेश के बाहर माफिया है या तो जेल में है. हमने अपनी आंखों से देखा है एक-एक गाड़ी में दस-दस बंदूकें भर कर चलते थे. किसी माता-बहन को, किसी व्यवसाई को, किसी बुज़ुर्ग को धमकाने का काम करते थे.
UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव के सामने किस मजबूरी में फंसे जयंत चौधरी? BJP को होगा बंपर फायदा
माफिया अतीक अहमद का नाम लिए बगैर डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा के राज में तो आप जानते हैं क्या होता था. सपा के लोग खाली दुकान, मकान व प्लॉट कब्जा करने का काम करते थे. समाजवादी पार्टी के लोग नारा लगाते थे, समाजवादी पार्टी का नारा है- खाली प्लाट हमारा है. उन्होंने कहा कि आज हालत क्या है. गुंडे-बदमाश और माफिया गले में तख्ती लगाकर अपने जीवन की भीख मांगने का काम कर रहे हैं.