UP Nikay Chunav 2023: 'चित्रकूट को सपा सरकार ने चारागाह बनाने का किया काम', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने साधा निशाना
Chitrakoot News: बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता चित्रकूटधाम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. चित्रकूट पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सपा पर जमकर हल्ला बोला.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: चुनावी जनसभा को संबोधित करने चित्रकूट पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि सपा नेताओं ने चित्रकूट को चारागाह बनाने का काम किया. बुंदेलखंड और चित्रकूट को डकैतों, अपराधियों, खनन दोहन, अवैध कार्यों का पर्याय जाना जाता था. बहू बेटियों की इज्जत खतरे में रहती थी. किसी भी मुखिया और किसी भी सरकार ने चित्रकूट धाम के चहुंमुखी विकास के लिए काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि योगी के नेतृत्व में सरकार चल रही है. धरातल पर पैसे खर्च करने के लिए नगर की सरकार बनाना जरूरी है.
बीजेपी प्रत्याशी के लिए ब्रजेश पाठक ने मांगा वोट
ब्रजेश पाठक ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को गिनाकर बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को वोट देने की अपील की. नरेंद्र गुप्ता चित्रकूटधाम नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मीडिया से दावा किया कि कल होने वाले निकाय चुनाव के प्रथम चरण में बीजेपी नम्बर एक पर है. मैंने सभी जगह दौरा किया है. जनता विपक्षी दलों खासकर समाजवादी पार्टी से बहुत खफा है. चुनावी मैदान में विपक्षी दल पूरी तरह से साफ है.
फूल माला पहनाकर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
उन्होंने कहा कि बीजेपी के पक्ष में लहर चल रही है. चार तारीख की सुबह से मतदान का रुख पता चल जाएगा. बीजेपी एक तरफा जीतकर नगर सरकार बनाने जा रही है. सभी नगर निगमों, नगर पंचायतों, नगर पालिकाओं और वार्डो में बीजेपी जीतकर आ रही है. चित्रकूट धाम में लोगों के बीच चर्चा है कि बीजेपी जीतेगी. उन्होंने कहा कि आराध्य भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का चित्रकूट के इतिहास में अभूतपूर्व स्थान है. चित्रकूट में कार्यकर्ताओं ने ब्रजेश पाठक का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. जनपद में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होना है.