UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) मंगलवार को चित्रकूट (Chitrakoot) के दौरे पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने ज्योतिबा फुले (Jyotiba Phule) की जयंती कार्यक्रम में शिरकत किया. कार्यक्रम जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय में बीजेपी के पिछड़ा वर्ग द्वारा आयोजित किया गया था. प्रभारी मंत्री ने दीप प्रज्वलित करते हुए ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ज्योतिबा फूले की मनायी जयंती
प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि ज्योतिबा फुले समाज सुधारक के रूप में देश में जाने गए. सामाजिक परिवर्तन ही उनका मुद्दा था. उनके जन्मदिन को मनाने के लिए ओबीसी मोर्चा ने राष्ट्रीय स्तर पर निर्णय लिया था. खासतौर से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और ओबीसी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर के लक्षमण ने निर्णय लिया था. पार्टी नेताओं का कहना है कि पिछले वर्गों में जन्मे संत, गुरु और महात्मा जिन्होंने समाज के लिए बड़े काम किए हैं, उनकी जयंती मानकर हमें उनके सम्मान बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. इसी के तहत चित्रकूट जनपद में महात्मा ज्योतिबा फुले का जन्मदिन सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बड़े हर्षोल्लास से मनाया.
परिजनों को टिकट ने देने पर यह बोले मंत्री
प्रदेश के निकाय चुनाव में बीजेपी की ओर से मंत्री, विधायक और सांसदों के परिवार वालों को टिकट न देने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता बेस पार्टी है. यह विचार बेस पार्टी है. उन्होंने कहा कि हमेशा पार्टी की यह कोशिश रहती है कि जो पहले से सांसद हैं, विधायक हैं या और दूसरे संवैधानिक पदों पर हैं, उन्हें किसी भी चुनाव से अपने परिवार को दूर रखना चाहिए, ताकि ऐसे कार्यकर्ता जिन्हें पार्टी अवसर नहीं दे पाई है, उन्हें अवसर मिल सके. पार्टी ने बैठक में यह निर्णय लिया था कि मंत्री, सांसद और विधायकों को कोशिश करना चाहिए कि नगर निकाय के चुनाव में वह सक्रिय और मजबूत कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने का मौका दें.
निकाय चुनाव के लिए किया यह दावा
मंत्री ने कहा कि यह बात बिल्कुल सही है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तरह ही नगर निकाय के चुनाव में भी बीजेपी उत्तर प्रदेश में क्लीन स्वीप करने वाली है. उन्होंने कहा कि नौ साल में प्रधानमंत्री जी ने जो भारत को दिया, 6 साल में जो योगी जी ने उत्तर प्रदेश को जो दिया, उससे उत्तर प्रदेश की जनता से प्रभावित है. उन्होंने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी को बहुत बड़ा समर्थन जनता का मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां सपा और बसपा, रालोद या कांग्रेस सभी पार्टियां उत्तर प्रदेश की राजनीतिक तस्वीर से कहीं ना कहीं दूर नजर आ रही हैं.
'कथनी और करनी में अंतर'
मंत्री ने कहा कि इन पार्टियों की करनी और कथनी में बड़ा अंतर होता है. सही मायनों में ये पार्टियां विपक्ष की भूमिका का भी निर्वहन नहीं कर पा रही हैं. खासतौर पर समाजवादी पार्टी, जिसने पिछड़ों के नाम पर वोट लेने की कोशिश की. पिछड़े वर्गों को अपना वोट बैंक समझा और जब भी सत्ता में आए सत्ता का केंद्र बिंदु उनका परिवार रहा या कुछ समाज के लोग रहे. इस नाते इस निकाय के चुनाव में सपा हो बसपा, कांग्रेस हो या रालोद सभी को हार का मुंह देखना पड़ेगा. बीजेपी सभी सीटों पर जीत का जज्बा लेकर चुनाव के मैदान में डट गई है.
'इशारा कर चुकी है जनता'
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यूपी की जनता ने वह सब करके दिखाया है, जिसकी कल्पना बीजेपी के शीर्ष नेता करते थे. आजमगढ़ और रामपुर दोनों लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जिस पर हमेशा समाजवादी पार्टी जीती. समाजवादी पार्टी आजमगढ़ को अपना गढ़ समझती थी, लेकिन वहां की जनता ने बीजेपी का कमल खिला कर इस बात की ओर इशारा कर दिया है कि हमारी पार्टी उन सीटों को भी जीत लेगी, जहां पहले वह कभी नहीं जीती थी.
रामदेव बाबा के बयान से किया किनारा
मध्य प्रदेश में बाबा रामदेव द्वारा दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया. मंत्री ने कहा कि बाबा रामदेव धार्मिक और आध्यात्मिक क्षेत्र के बड़े चेहरे के रूप में हैं. उनका बयान किस परिप्रेक्ष्य में है, इसका उत्तर तो वही देंगे. लेकिन, बीजेपी का मत स्पष्ट है सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास. हम सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. इसी रीति के आधार पर देश में दूसरी बार और प्रदेश में भी दूसरी बार बीजेपी को कामयाबी मिली है.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: सहारनपुर से मेयर पद के लिए BSP ने घोषित किया प्रत्याशी, जानें- मायावती ने किसे दिया टिकट?