UP Nikay Chunav 2023: देवरिया में सीएम योगी का सपा-बसपा पर हमला, कहा- 'युवाओं के हाथों में अब तमंचे नहीं टैबलेट'
Deoria Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने कहा कि आज राम राज्य का एहसास हर व्यक्ति को हो रहा है. इसका एहसास कराने के लिए मैं आया हूं. यह बोर्ड केवल चुनाव के लिए नहीं है, बुनियादी सुविधाओं के लिए भी है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शनिवार को देवरिया (Deoria) के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज के ग्राउंड में पहुंचे. यहां पर नगर निकाय के चुनावी कार्यक्रम में सीएम योगी का पहुंचते ही बीजेपी (BJP) के तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही.
"अब तो कांवड़ यात्रा निकल रही"
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि "पर्व और त्यौहार पांच और छः वर्ष पहले क्या थे. पर्व और त्योहार भय का माहौल पैदा करते थे. कर्फ्यू लग जाता था, क्यों नहीं लगता. अब तो कांवड़ यात्रा चलती है. अब उपद्रव नहीं होते, उत्सव होते हैं. कई दीपोत्सव, कई देव दीपावली उत्सव, किसी पर्व त्योहार में कोई कर्फ्यू नहीं और कोई भय नहीं. करोड़ों लोग एक साथ त्योहार मना कर आगे बढ़ते हैं. कोई किसी प्रकार का भय नहीं."
तमंचे की जगह टैबलेट ने ली
सीएम ने कहा कि आज हमारी स्थिति बदल रही है. कूड़े का ढेर नहीं, गंदगी नहीं भरे हैं. शहर में स्मार्ट सिटी बन रही है. सोबो का आतंक नहीं. "सपा-बसपा के समय में जैसे पार्टी विशेष के लोगों के हाथों में तमंचे होते थे. आज तमंचे नहीं, हमारे युवाओं के हाथों में टैबलेट हैं." हम 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट दे रहे हैं.
"राम राज्य का एहसास कराने आया"
सीएम ने कहा कि आज राम राज्य का एहसास हर व्यक्ति को हो रहा है. इसका एहसास कराने के लिए मैं आपके पास आया हूं. यह बोर्ड केवल चुनाव के लिए नहीं है, जनता की बुनियादी सुविधाओं के लिए भी है. विकास के लिए भी है. सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने के लिए भी है.
प्रत्याशियों को मंच पर बुलाया
सीएम ने कहा कि मैं आपसे अपील करने के लिए आया हूं कि किदेवरिया से जुड़े हुए हमारे 17 नगर निकाय के अध्यक्ष पद प्रत्याशी यहां मंच पर आये हुए हैं. मैं उनको बुला रहा हूं. देवरिया नगर पालिका से अलका सिंह हैं, बरहज से अमरेन्द्र गुप्ता जी हैं, मझौली से रत्नेश मिश्रा हैं, सलेमपुर से राजेश सिंह मंटू हैं, नगर पंचायत लार से सरोज देवी समेत सभी को भारी मतों से जिताएंगे. निश्चिंत होकर जाऊं. विधानसभा और लोकसभा के अनुसार परिणाम देंगे. घर-घर जाकर के कमल चुनाव चिन्ह को विजयी बनाएंगे.
"तस्वीर न बदल जाए, तब कहिएगा"
सीएम ने कहा, सत्रह नगर निकाय हैं देवरिया जिले में. सभी में बीजेपी को जिताइये और "यहां की तस्वीर न बदल जाए, तब हमसे बात कीजियेगा"." मैं आभारी हूं, देवरिया के मतदाताओं का, जो उन्होंने सातों विधायक जिता कर भेजे. अब 17 नगर निकाय चुनाव जिता कर दीजिए. बोर्ड बनाए, पैसे की कभी कोई कमी आड़े नहीं आएगी. पैसा जितना विकास के लिए चाहिएगा, जल निकासी चाहिएगा, हर घर तक पेयजल पाइप पहुंचाने का कार्य हम लोग करेंगे". इस अभियान को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. इसके लिए आप लोग इस कार्यक्रम में एकजुट होकर आगे बढ़ाएंगे. सीएम ने कहा सुरक्षा का वातावरण होता है, तभी विकास होता है.
विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम
सीएम ने कहा, एक समय अपराधी और माफिया सीना तान कर चलते थे. व्यापारी सिर झुका कर चलते थे. कब किसके घर में कब्जा कर लें. अब समय बदल गया है. आप देख रहे होंगे कि अपराधी और माफिया सिर झुका कर चलते हैं. गले में तख्ती लटका कर चलते हैं और जान की भीख मांगते हैं. अब हमारे व्यापारी और उद्यमी सीना तान कर व्यापार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : UP News: 'सीना ठोक कर कहते हैं हम हनुमान...', ब्रजेश पाठक बोले- निहत्थे राम भक्तों पर चलाई थीं गोली