UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को बांदा (Banda) के जीआईसी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड या बांदा की बात करें तो 2017 से पहले रोजगार से राहगीर तक, कृषि से कमाई तक और आबरू से अवसर तक सब कुछ यहां असुरक्षित हो गया था. आज हम गर्व से कह सकते हैं कि हमारा बुंदेलखंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के निर्देशन में और विजन के अनुरूप निरंतर विकास कर रहा है. 


सीएम योगी ने आगे कहा कि एक ओर जो पहले बुंदेलखंड के संसाधनों पर डकैती डालते थे, उनको और माफिया राज को समाप्त किया गया और दूसरी ओर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के माध्यम से विकास की गाथा लिखी गई है. उन्होंने मंच के माध्यम से बीजेपी के बांदा और अतर्रा नगर पालिका प्रत्याशी सहित सभी नगर पंचायत प्रत्याशियों के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.


'बुंदेलखंड से माफिया राज हुआ समाप्त'


मुख्यमंत्री ने पहले की सरकारों पर जमकर प्रहार करते हुए कहा, "जब मैं 2017 में बुंदेलखंड के दौरे पर आया था, तब हमारे जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि सरकार स्तर से यहां दो चीजों की बहुत आवश्यक है. पहला विकास और दूसरा माफिया राज को नियंत्रित करना. प्रधानमंत्री के निर्देशन में आज हम गर्व से कह सकते हैं कि बुंदेलखंड का व्यापक विकास हुआ है और माफिया राज यहां से समाप्त कर दिया गया."


बंजर और बीहड़ की समस्या होगी खत्म- सीएम योगी


यूपी के सीएम ने कहा कि पहले बुंदेलखंड की माताएं-बहनें मटकी लेकर कई किलोमीटर तक पानी की तलाश में भटकती रहती थीं, अब अगले चार महीनों में बुंदेलखंड के हर घर में पीने के पानी की सप्लाई पहुंच जाएगी. आज हर घर नल योजना यूपी में सबसे पहले बुंदेलखंड से लागू होने जा रही है. हम बुंदेलखंड को भारत के स्वर्ग के रूप मे स्थापित करेंगे. बंजर और बीहड़ की समस्या यहां से समाप्त होगी, यहां के वर्तमान के साथ भविष्य को भी संवारने का कार्य हो रहा है.


'भारत दुनिया का संकटमोचक बन रहा'


सीएम ने कहा कि बहुत से लोग यहां बहकाने आएंगे, लेकिन चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है, हमें ध्यान रखना होगा, हमारी ताकत है. लोकतंत्र के ताकत के हथियार को उसी के हाथ में देना चाहिए, जो इसका सदुपयोग कर सकें, क्योंकि जब गलत हाथों में ताकत चली जाती है तो भस्मासुर बनता है. आपके ताकत का इस्तेमाल आपके शोषण और यहां के संसाधनों को लूटने के लिए करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत बदल चुका है. नई बुलंदियों को छू रहा है, वैश्विक लीडर बन चुका है और भारत दुनिया का संकटमोचक बन रहा है.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: बरेली में मौलाना तौकीर रजा का भड़काऊ बयान, कहा- 'अतीक-अशरफ की हत्या का बदला लेना है'