UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि दुनिया के अंदर आजमगढ़ को कभी उसके ओज और तेज के जाना जाता था. मगर 2017 से पहले जिनके पास सत्ता की बागडोर थी उन लोगों ने इसका केवल दोहन करने का काम किया. हमारे युवाओं के हाथों में कलम के स्थान पर कुछ लोगों ने कट्टा देने का काम किया. आज समय बदल चुका है और हम युवाओं को कट्टे से कलम की ओर लेकर जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एसकेपी इंटर कॉलेज मैदान से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने युवाओं तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं. उन्हें तकनीकी से जोड़कर स्किल्ड बना रहे हैं. उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करने यहां आए थे, आज अगर वो सड़क मार्ग से यहां आएंगे तो इस जनपद को पहचान भी नहीं पाएंगे. आजगमढ़ आज पूरी तरह से बदल चुका है.
2017 से पहले आजमगढ़ पहचान के लिए मोहताज था- योगी
सीएम ने कहा कि 2017 से पहले आजमगढ़ पहचान के लिए मोहताज था. यहां के लोगों के दूसरे शहरों में होटल और धर्मशालाओं में कमरे तक नहीं मिलते थे. जिन लोगों ने ये संकट पैदा किया था आज उससे मुक्त करके आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस से जोड़ा जा चुका है. यहां एयरपोर्ट बन रहा है और अब कट्टा नहीं कलम के लिए महाराज सुहेलदेव के नाम पर विश्व विद्यालय भी शुरू हो चुका है, शीघ्र ही उसका प्रशासनिक भवन बनने जा रहा है.
योगी ने कहा कि पहली बार आजमगढ़ से एक कलाकार (दिनेश लाल यादव निरहुआ) सांसद बना. परिणाम ये रहा कि आज यहां हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय बनाया गया. जनपद फिर से अपने गौरवशाली अतीत के लिए जाना जा रहा है. हम सभी जानते हैं कि 9 साल पहले देश के अंदर क्या स्थिति थी. दुनिया में भारत की साख नहीं बची थी. भारत का आदमी कहीं जाता था तो शक की निगाहों से देखा जाता था. दुनिया के लोग भारत के बारे में अच्छा नहीं सोचते थे. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को लेकर धारणा बदली है. दुनिया आज पीएम मोदी को संकटमोचक समझती है.