(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav 2023: 'यूपी के दंगों पर लगा अलीगढ़ का ताला', सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्षी दलों पर हमला
Aligarh Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत के नागरिकों को दुनिया में सम्मान की निगाह से देखा जा रहा है. आज भारत के बारे में दुनिया की धारणा बदली है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अलीगढ़ की पहचान ताला नगरी, तालीम और तहजीब के रूप में होती थी. लेकिन परिवार वादी लोगों ने अलीगढ़ के उद्योग धंधों को बंद करने का काम किया. परिवार वादी जातिवादी लोगों को तालीम से कोई मतलब नहीं था. तुष्टिकरण की राजनीति से समाज को डराने का प्रयास किया गया. त्योहार आने पर लोगों में भय और दहशत का माहौल पैदा हो जाता था. लोग लंबे समय तक कर्फ्यू झेलने के लिए मजबूर हो चुके थे. व्यापारियों का उद्योग और कारोबार ठप पड़ जाता था. आज आप अलीगढ़, उत्तर प्रदेश और भारत को बदलते हुए देख रहे हैं. पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के कारण भारत ने लंबी दूरी तय की है.
मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. आज भारत के बारे में दुनिया की धारणा बदली है. भारत के नागरिकों को दुनिया में सम्मान की निगाह से देखा जा रहा है. एक ओर भारत की दुनिया में बढ़ती हुई प्रतिष्ठा दूसरी ओर भारत की सुरक्षित होती हुई सीमा है. आतंकवाद और उग्रवाद पर पूरी तरह लगाम लगाने की कोशिश भारत सरकार की जारी है. इंफ्रास्ट्रक्चर के काम पिछले 9 वर्षों में हुए हैं. हाईवे, रेलवे, मेट्रो, एयरपोर्ट, आईआईटी जैसे संस्थान बनाए गए. करोड़ों लोगों को देश में आवास योजना, शौचालय की सुविधा का लाभ मिलता है. जनधन अकाउंट खोले जाते हैं और लोगों को देश में 5 लाख का राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलता है. कोरोना काल में 3 वर्षों तक 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा मिली. बदलते हुए भारत में नया उत्तर प्रदेश आज पूरी तत्परता से प्रधानमंत्री मोदी के विजन को अपना चुका है. प्रदेश के अंदर हमने 54 लाख गरीबों को आवास, करोड़ 2 करोड़ 60 लाख गरीबों के लिए शौचालय उपलब्ध करवाए.
एक करोड़ 70 लाख गरीबों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिए गए. अब सरकार ने तय किया है कि दीपावली और होली पर मुफ्त रसोई गैस का सिलेंडर गरीब परिवारों को देगी. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि भगवान राम के मंदिर का निर्माण होगा. काशी में विश्वनाथ धाम का निर्माण हो रहा है. मथुरा में वृंदावन सवर रही है. परिवार वादी और जातिवादी मानसिकता के लोग सत्ता में आने पर युवाओं को तमंचा पकडाते थे. हमने तमंचा संस्कृति को बंद किया. युवाओं के हाथों में टेबलेट दिए. अलीगढ़ के ताले का सही इस्तेमाल बीजेपी सरकार ने किया है. उत्तर प्रदेश में दंगों पर ताला लग गया है.
महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह ने देश की स्वाधीनता में बढ़ चढ़कर भाग लिया. अच्छी शिक्षा के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को जमीन दी थी. बीजेपी की सरकार ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण अलीगढ़ में शुरू कर दिया है. बहुत जल्द प्रशासनिक भवन का उद्घाटन होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने अलीगढ़ पहुंचे थे. अलीगढ़ मेयर, 2 नगर पालिका अध्यक्षों और 15 नगर पंचायत पार्षदों के लिए वोट 11 मई को पड़ेंगे. अलीगढ़ नगर निगम की सीट बीजेपी ने 2017 में गवा दी थी. ऐसे में मुख्यमंत्री की आज की जनसभा का महत्व बढ़ जाता है. बीजेपी ने प्रशांत सिंहल को नगर निगम मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया है.
UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह को पुलिस क्यों नहीं कर रही है गिरफ्तार? ओम प्रकाश राजभर ने बताई वजह