UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को कांग्रेस (Congress) के पश्चिमी यूपी के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Naseemuddin Siddiqui) मुरादाबाद (Moradabad) पहुंचे. उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नगर निगम के मेयर पद के दावेदार प्रत्याशियों, सभासद पद के प्रत्याशियों, नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों और नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों व सदस्यों के लिए दावेदारी पेश करने वालों के साथ एक होटल में मीटिंग की. इसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व वाली कमेटी ने प्रत्याशियों के नामों की लिस्ट को फाइनल कर दिया. अब यह लिस्ट पार्टी हाईकमान को भेजी जा रही है.
सवार विधानसभा पर भी जल्द फैसला
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों में मेयर, सभी नगर पालिका और नगर पंचायतों व वार्डों के मेंबर पद पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी. किसी अन्य संगठन के साथ कांग्रेस का इस चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होने जा रहा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि रामपुर की सवार विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी या नहीं, इस पर वह कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे. इसके बाद इस पर फैसला हो जाएगा.
एनकाउंटर पर बोलने से किया इन्कार
इधर, अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद के एनकाउंटर के सवाल पर कांग्रेस नेता यह कहकर टाल गए कि अगर मैं इस एनकाउंटर पर कुछ कहूंगा तो हमारे पक्ष के नेता उसे मुद्दा बना लेंगे. पुलिस को गोली क्यों चलानी पड़ी, किन हालात में एनकाउंटर हुआ, अभी मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं है. जानकारी होने के बाद कुछ बोल पाऊंगा.
एक-दो दिन में घोषणा संभव
कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान पश्चिम उत्तर प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं से एक-एक कर बंद कमरे में बातचीत की. इसके बाद प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए. माना जा रहा है कि एक-दो दिन में कांग्रेस नगर निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर देगी.
पिछली बार नहीं मिली थी सीट
जानकारी हो कि पिछले नगर निकाय के चुनाव में यूपी की 17 नगर निगमों में से कांग्रेस को एक सीट पर भी कामयाबी नहीं मिली थी. मुरादाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी हाजी रिजवान कुरेशी पिछली बार चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे थे. यहां बीजेपी के विनोद अग्रवाल जीते थे. मुरादाबाद में एक बार फिर नगर निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का चयन करने में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए बीजेपी कब करेगी उम्मीदवारों का एलान, भूपेंद्र चौधरी ने दिया ये बयान