UP Nikay Chunav 2023: कांग्रेस ने जारी की लखनऊ के लिए 15 पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट, महिलाओं पर लगाया बड़ा दांव
UP Nagar Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने अपने पार्षद प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस की पहली सूची में 15 प्रत्याशियों का नाम है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है. मंगलवार को पहले चरण का नामांकन शुरू होने के बाद कांग्रेस (Congress) ने लखनऊ (Lucknow) के लिए अपने 15 पार्षदों की लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस ने 15 में से सात महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है. यानी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) की तरह फिर से एक बार महिलाओं को प्राथमिकता दी है.
निकाय चुनाव में लखनऊ के 15 वार्ड के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी. कांग्रेस के ओर से जारी लिस्ट में 15 उम्मीदवारों का नाम है, इन 15 उम्मीदवारों में से सात महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है. गौरतलब है कि लखनऊ में पहले चरण में वोटिंग होगी. इसके लिए मंगलवार को नामांकन शुरु हो गया है.
उम्मीदवारों की सूची
1. रामजी लाल नगर वार्ड से गिरीश मिश्रा
2. इस्माईलगंज प्रथम वार्ड से मुकेश सिंह चौहान
3. मालवीय नगर वार्ड से ममता चौधरी
4. गोमतीनगर वार्ड से कौशल पाण्डेय
5. लाला लाजपत राय वार्ड से शैलेन्द्र तिवारी
6. गुरु नानक नगर वार्ड से पुष्पेंद्र श्रीवास्तव
7. सरोजनी नगर प्रथम वार्ड से सीमा पाल
8. महाराजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड से सुषमा भार्गव
9. राजाजीपुरम से गीता श्रीवास्तव
10. महाराजा बिजली पासी प्रथम से नाजिया बेगम
11. जानकीपुरम तृतीय वार्ड से मोहम्मद शमीम
12. बाबू जगजीवन राम वार्ड से श्रीमती किरन शर्मा
13. हजरतगंज वार्ड से सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव
14. चिनहट वार्ड से अशफाक लाला
15.राजीव गांधी द्वितीय वार्ड से सलोनी केसरवानी
लखनऊ समेत राज्य के 37 जिलों में पहले चरण के अंतर्गत चुनाव होंगे. इसके लिए 11 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गया है. हालांकि पहले दिन एक भी नामांकन जमा नहीं किया गया है. वहीं कांग्रेस के अलावा बीएसपी, सपा और बीजेपी ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी नहीं की है. बता दें कि इन सीटों पर चार मई को वोटिंग होगी और 13 मई को वोटों की गिनती होगी.