UP Nagar Nikay Chunav 2023: मथुरा (Mathura) में मेयर (Mayor) पद के चुनाव के लिए श्याम सुंदर उपाध्याय (Shyam Sunder Upadhyay) को मंगलवार को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया गया. अतिरिक्त जिलाधिकारी और मेयर चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर दुबे ने कहा कि अन्य उम्मीदवार राज कुमार रावत चार मई को होने वाले चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे.


निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने उपाध्याय और रावत दोनों के पक्ष में फॉर्म 7ए जारी किया था. हालांकि, उन्होंने निर्धारित समय के भीतर न तो किसी के खिलाफ पर्चा निरस्त किया और न ही उसे वापस लिया. दुबे ने कहा कि चुनावों से संबंधित कानूनों के अनुसार, एक से अधिक उम्मीदवारों को फॉर्म 7ए दिए जाने की स्थिति में पहले अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवार को किसी भी पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के रूप में माना जाएगा.


UP Weather Update: यूपी के इन इलाकों में छाए रहेंगे बादल, चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई गर्मी, जानें आज के मौसम का हाल


इस आधार पर हुआ तय
विजय शंकर दुबे ने कहा कि इसलिए उपाध्याय को कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया जाता है क्योंकि उन्होंने नामांकन पत्र पहले दाखिल किया था. पहले कांग्रेस ने यूपी उपचुनाव के लिए छानबे विधानसभा सीट पर भी उम्मीदवार का एलान मंगलवार को ही कर दिया. यहां उपचुनाव में पार्टी ने अजय कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने मंगलवार को ही प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया है.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन खत्म हो चुका है. राज्य में पहले चरण के लिए 11 अप्रैल से 17 अप्रैल तक नामांकन हुआ. इसके बाद 18 अप्रैल से नामांकन शुरू हो गया है, 24 अप्रैल तक दूसरे चरण के लिए नामांकन होगा. इसके बाद पहले चरण के अंतर्गत चार मई और दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को वोटिंग होगी. इसके बाद 13 मई को वोटों की गिनती होगी और रिजल्ट आएगा.