Kaushambi Accident News: कौशांबी में स्ट्रांग रूम की छत से गिरकर एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सिपाही की ड्यूटी मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी थी. बताया जा रहा है कि सिपाली कल शाम से लापता था. सुबह सफाई करने आए कर्मचारी को नीचे शव पड़ा मिला. मामले की जानकारी इलाकाई पुलिस को दी गई. मौके पर डीएम और एसपी सहित अन्य पुलिस के अधिकारी पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. मुआयना के बाद परिजनों को हादसे की सूचना दी गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कौशांबी की दो नगर पालिका और आठ नगर पंचायतों के लिए 3 मतगणना स्थल बनाए गए हैं.


सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत


भरवारी का बीएस मेहता कॉलेज, एमवी कांवेंट ओसा और सयारा स्थित डिग्री कॉलेज भी मतगणना स्थल में शामिल हैं. 4 मई को निकाय चुनाव सकुशल संपन्न होने के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया. गाजीपुर निवासी राजीव सिंह की भी ड्यूटी बीएस मेहता कॉलेज के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी थी. लगभग 11:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में राजीव का  स्ट्रांग रूम के पीछे शव मिला. कैंपस की साफ-सफाई के लिए पहुंचे कर्मचारियों में सिपाही का शव देखेकर हड़कंप मच गया.


स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगी थी ड्यूटी


उन्होंने मामले की जानकारी स्कूल प्रशासन को दी. स्कूल प्रशासन ने इलाकाई पुलिस को सिपाही की मौत की खबर दी. मौके पर कोखराज पुलिस फोर्स के साथ पहुंची. सूचना पाकर डीएम सुजीत कुमार, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी स्ट्रांग रूम पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कियाा. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान सिपाही राजीव कल शाम 5:19 बजे छत की तरफ गया था. लेकिन वापस आता नहीं दिखाई दिया.


पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. मीडिया कर्मियों के स्ट्रांग रूम की तरफ जाने पर पुलिस ने बैन लगा दिया था. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज क्षेत्र के भरवारी स्थित भवंस मेहता डिग्री कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूमें हेड कांस्टेबल राजीव कुमार सिंह की ड्यूटी लगी थी. ड्यूटी के दौरान कैंपस में रहता था. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भारी फोर्स तैनात की गई है.


कल शाम 5:00 बजे के बाद सिपाही नहीं देखा गया. आज सुबह 11:00 बजे शव नीचे कैंपस में बरामद हुआ. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि करीब 5:19 पर छत की तरफ गए हैं. इसके बाद दोबारा आते हुए नहीं दिखाई दिया. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पैर फिसलने से लड़खड़ा कर गिर गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को सूचना दी गई है. जांच के आधार पर कार्रवाई चल रही है. 


Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग तेज, अब इस बड़े संगठन ने भी किया पहलवानों का समर्थन, कही ये बात