(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में निकाय चुनाव रिजल्ट को लेकर तैयारी पूरी, जानें- कब तक आने लगेंगे रिजल्ट?
UP Nagar Nikay Chunav 2023: गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस/डिप्टी डीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के दौरान बीच-बीच में रुझान भी आते रहेंगे.
Gorakhpur Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी (UP) में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में 4 और 11 मई को संपन्न होने के बाद अब मतगणना की तैयारी की जा रही है. निकाय चुनाव की मतगणना शनिवार 13 मई की सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना के बाद ईवीएम और बैलेट पेपर के मतों की दो चरणों में गिनती होगी. मेयर और पार्षद पद के साथ ही नगर पंचायतों के भी परिणाम दोहपर तक आ जाएंगे. गोरखपुर में भी मतगणना को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है. नगर निगम और 80 वार्डों की मतगणना गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) के वाणिज्य संकाय परिसर, बैडमिंटन हाल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में मतगणना के लिए टेबल लगाया गया है.
गोरखपुर के 11 नगर पंचायतों की मतगणना नगर पंचायतों पर की जाएगी. गोरखपुर नगर निगम में 10 लाख 48 हजार 654 मत के इसमें से 36.74 प्रतिशत मत पड़े हैं. वहीं नगर पंचायतों में 3 लाख 18 हजार 520 वोट हैं. इसके कुल 62.5 प्रतिशत मत पड़े हैं. गोरखपुर से बीजेपी की ओर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, सपा से काजल निषाद, बसपा से नवल किशोर नथानी, कांग्रेस से नवीन सिन्हा और आप से रमेश शर्मा के भाग्य का फैसला होगा. गोरखपुर में एक नगर निगम और नगर निगम क्षेत्र में 80 वार्ड हैं. वहीं 11 नगर पंचायत है.
मतगणना के लिए पूरे इंतजाम
गोरखपुर के एडीएम फाइनेंस/डिप्टी डीओ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मतगणना के लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं. मतगणना के दौरान बीच-बीच में रुझान भी आते रहेंगे. हालांकि, दो चरणों में ही मतगणना की जाएगी. पहले चरण में 40 वार्डों की गिनती होगी. इसके बाद दूसरे चरण में 40 वार्डों की गिनती की जाएगी. 13 मई यानी शनिवार की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. डेढ़ घंटे में परिणाम आने शुरू हो जाएंगे. गिनती के बाद सीधे परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. इसके लिए 40 जोड़े टेबल लगाए जाएंगे. एक टेबल मेयर के और दूसरे पार्षद पद के मतों की गिनती के लिए लगाई जाएगी.
'सुबह 6 बजे आ जाएं काउंटिंग एजेंट'
राजेश कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि काउंटिंग एजेंट सुबह 6 बजे आ जाएं. उन्हें प्रवेश पत्र के माध्यम से प्रवेश करना होगा. मोबाइल और वाहन लाना प्रतिबंधित है. वे पेन, पेपर, कार्ड और कैलकुलेटर लेकर अंदर आ सकते हैं. गोरखपुर के दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में बैडमिंटन हाल, वाणिज्य संकाय और इंजीनियरिंग संकाय में 13 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. नगर निगम के सभी 80 वार्डों की गणना के लिए 384 कर्मचारियों को लगाया गया है. मतगणना के दौरान एक टेबल पर एक गणना सुपरवाइजर और तीन गणना सहायक तैनात किए गए हैं. कुल 1500 कर्मचारी तैयार किए गए हैं.
गोरखपुर में एक नगर निगम और 11 नगर पंचायत
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर में एक नगर निगम और 11 नगर पंचायत हैं. नगर निगम के मेयर पद के लिए एक आरओ और चार एआरओ हैं. पार्षद पद के लिए 13 आरओ और 27 एआरओ हैं. इसी तरह 11 नगर पंचायतों के लिए प्रत्येक नगर पंचायत में चेयरमैन पद के लिए एक आरओ और सभासद के लिए एआरओ नियुक्त हैं. मतगणना 13 मई को प्रातः 8 बजे से शुरू होगी. नगर निगम के लिए मतगणना विश्वविद्यालय के प्रांगण में प्रारंभ होगी. नगर पंचायतों की मतगणना तहसील के मुख्यालय पर होगी. उन्होंने बताया कि नगर निगम के लिए मतगणना विश्वविद्यालय के बैडिमिंटन हाल में वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 20 से होगी. वाणिज्य भवन में वार्ड नंबर 21 से वार्ड नंबर 60 तक मतगणना होगी. इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में वार्ड नंबर 61 से 80 तक होगी.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: हार का डर या साजिश की आशंका? यूपी नगर निकाय चुनाव के नतीजों से पहले सपा का चौंकाने वाला दावा