UP Nikay Chunav Date Live: CM योगी ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक, शाम को जारी होगी आरक्षण की लिस्ट
UP Nagar Nikay Chunav Date Live: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का एलान बुधवार तक होने की संभावना है. सुप्रीट कोर्ट (Supreme Court ) ने अपने फैसले में निकाय चुनाव कराने की इजाजत दे दी है.
LIVE
![UP Nikay Chunav Date Live: CM योगी ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक, शाम को जारी होगी आरक्षण की लिस्ट UP Nikay Chunav Date Live: CM योगी ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक, शाम को जारी होगी आरक्षण की लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/28/f6069f5e81866179712bc74f99398e981679964819362369_original.jpg)
Background
UP Nagar Nikay Chunav 2023 Date Live: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को निकाय चुनाव को हरी झंडी मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव कराने की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. अब फैसला आने के बाद मंगलवार को राज्य में निकाय चुनाव का एलान हो सकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया. कोर्ट ने राज्य निर्वाचन आयोग को ओबीसी कोटे के साथ दो दिन के भीतर इस संबंध में अधिसूचना जारी करने की अनुमति दे दी. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान करने के लिए गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ने नौ मार्च को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी थी.
अब संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार या बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग कोर्ट के आदेशानुसार अधिसूचना जारी कर आगे की प्रतिक्रिया शुरू करेगा. वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ कहा, ''माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा ओबीसी आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर ओबीसी आरक्षण के साथ नगरीय निकाय चुनाव कराने का आदेश स्वागत योग्य है.'' उन्होंने कहा है, ''विधि सम्मत तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार समयबद्ध ढंग से नगरीय निकाय चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है.''
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा, ‘‘इस अदालत ने 4 जनवरी, 2023 के एक आदेश में उल्लेख किया कि इस अदालत के फैसलों के मद्देनजर, उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग की स्थापना के लिए दिसंबर 2022 में एक अधिसूचना जारी की. हालांकि, आयोग का कार्यकाल छह महीने का था, लेकिन इसे 31 मार्च, 2023 तक अपना कार्य पूरा करना था.’’
UP Nikay Chunav Date Live: कैबिनेट बैठक के दौरान एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर होगी चर्चा
उत्तर प्रदेश नगर निगम और नगर पालिका परिषद के स्थानों और पदों का आरक्षण औरआवंटन नियमावली 1994 में संशोधन का आध्यादेश आज यूपी सरकार लाएगी. कैबिनेट बैठक के दौरान करीब एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी. औद्योगिक विकास परिवहन और शिक्षा सहित अन्य विभागों के प्रस्ताव किए पास जाएंगे.
UP Nikay Chunav Date Live: विपक्षी नेता कुछ न कुछ कारण खोज रहे थे- मंत्री एके शर्मा
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि जो लोग ओबीसी के हितैषी की भूमिका में हैं, सच बात यह है कि वे उस ओबीसी सीट डिक्लेअर हुई सीट को जनरल कराना चाहते थे, लेकिन हकीकत यही है. वह ओबीसी सीट को जनरल कराना चाहते थे. इसकी वजह से वे कुछ न कुछ कारण खोज रहे थे. हाईकोर्ट के आदेश में साफ है.
UP Nikay Chunav Date Live: ओबीसी सीट को जनरल कराना चाहते थे विपक्षी नेता- मंत्री एके शर्मा
मंत्री एके शर्मा ने आगे कहा कि जो लोग ओबीसी के हितैषी की भूमिका में हैं, सच बात यह है कि वे उस ओबीसी सीट डिक्लेअर हुई सीट को जनरल कराना चाहते थे, लेकिन हकीकत यही है. वह ओबीसी सीट को जनरल कराना चाहते थे.
UP Nikay Chunav Date Live: नॉन ओबीसी के लोग अध्यक्ष हुआ करते थे हमने आरक्षण किया- मंत्री एके शर्मा
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यह पूरी कवायद कैसे शुरू हुई आपको यह जानकर आश्चर्य होगा. आपको आघात लगेगा कि हाईकोर्ट में जो रिट हुई थी उसके पीछे कारण यह है कि मात्र एक नगर निकाय में जहां से नॉन ओबीसी के लोग अध्यक्ष हुआ करते थे हमने 5 दिसंबर को जो आरक्षण किया था उसमें वह आरक्षण ओबीसी का हो गया था.
UP Nikay Chunav Date Live: हमें देश की संवैधानिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा- मंत्री एके शर्मा
मंत्री एके शर्मा ने आगे कहा कि ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इसका बैलेंस करके ही हम आगे बढ़ सकते हैं. हमने पहले ही कहा था कि बिना ओबीसी का आरक्षण दिए हम चुनाव नहीं कराएंगे, क्योंकि हमें देश की संवैधानिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)