UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का एलान अगले कुछ दिनों में होने वाला है. लेकिन इससे पहले राज्य में सियासी मुलाकातों ने पारा हाई कर दिया है. सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के मंत्री से मुलाकात की है. जिसके बाद चुनाव से पहले फिर बीजेपी (BJP) और सुभासपा गठबंधन की अटकलें शुरू हो गई है.
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव से पहले ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात की है. इस संबंध में उन्होंने खुद जानकारी दी. दोनों के बीच ये मुलाकात लखनऊ स्थित सुभासपा के कार्यालय में हुई है. दरअसल, गुरुवार की दोपहर को मंत्री दयाशंकर सिंह सुभासपा कार्यालय पहुंचे, जहां दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई. ओपी राजभर ने कहा, "आज मंत्रीजी से मुलाकात हुई, कल सीएम से मिलेंगे."
UP Politics: यूपी में उपचुनाव के एलान के बाद नितिन गडकरी से मिले जयंत चौधरी, क्या हैं सियासी संकेत?
सुभासपा नेता का बयान
इस मुलाकात पर जानकारी देते हुए अरुण राजभर ने कहा, "ये मुलाकात शिष्टाचार मुलाकात है. आप देखते होंगे कि ये दोस्ती बहुत पुरानी है. ये मिलन हमेशा से होते रहता है. अगर आप राजनीतिक रुप से देखते हैं तो दोनों नेता हैं तो नेताओं को नेता की तरह देखा जाता है. आज तो रामनवमी भी है और रामनवमी की शुभकामनाएं भी होती हैं. भगवान राम के जो सोच थे और विचार थे उन्हीं चिजों को हम आगे बढ़ा रहे हैं."
उन्होंने कहा, "कल आपने देखा कि एक हमारे विधायक ने भ्रष्टाचार उजागर किया है. तो जो गलत काम हो रहा है उनको सरकार तक पहुंचाने का भी एक काम चल रहा है. जिससे उन चिजों को सुधारा जाए लेकिन इस मुलाकात को उस तरीके से नहीं देखना चाहिए. इस मुलाकात का कोई राजनीतिक मायना नहीं है. निकाय चुनाव हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कह दिया है कि अकेले अपने कार्यकर्ताओं के दम पर लड़ेंगे. हमलोग अपने दल के लिए अच्छा रिजल्ट लाएंगे."