UP Nagar Nikay Chunav Date: यूपी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शाम 7 बजे लखनऊ (Lucknow) में होने जा रही है. बताया जा रहा है कि यूपी चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू करने की घोषणा कर सकता है. इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयोग आज ही चुनाव की तारीख भी घोषित कर सकता है, जिसके बाद आज से ही यूपी में आचार संहिता लागू हो सकती है.


यूपी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में निकाय चुनाव में नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत आरक्षण से जुड़ी आपत्तियों के निस्तारण के बाद ही चुनाव आयोग ने इस प्रेस कान्फ्रेंस बुलाने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव को तीन से पांच चरणों में कराया जा सकता है. इसी के साथ यूपी चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आचार संहिता लागू करने की घोषणा की जा सकती है. 


हाल ही में जारी की गई थी आरक्षण की अधिसूचना 


बता दें कि उत्तर प्रदेश में करीब 762 नगर निकायों के लिए चुनाव होने हैं. इनमें नगर निगम की 17, नगर पालिका परिषद की 199 बाकी शेष नगर पंचायत की सीटें हैं. हाल ही में यूपी के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूपी निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी. नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा था कि नगर पंचायतो में 544 का आरक्षण जारी कर दिया गया है. हम लोग ऑर्डिनेंस लाए हैं और इसी व्यवस्था के तहत अंतिम सूची जारी की है.


साथ ही एके शर्मा ने कहा था कि आयोग के परिवर्तन से फायदे हुए हैं, 39 नगर पंचायतो में अनुसूचित जाति का कोई प्रतिनिधित्व नहीं था लेकिन अब बहुत फर्क पड़ा है. अब केवल 14 जिले ऐसे रह गए हैं, जहां अनुसूचित जनजाति के लिए पहले 1 सीट थी अब 2 सीट हो गयी हैं. वहीं नगर पालिका में 73 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.


यह भी पढ़ें:-


Eknath Shinde Ayodhya Visit: अयोध्या में एकनाथ शिंदे का 'मंदिर वहीं बनाएंगे, लेकिन तारीख नहीं बताएंगे' को लेकर विपक्ष पर तंज