UP Nikay Chunav: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के साथ यूपी निकाय चुनाव (Nikay Chunav) कराने की इजाजत दे दी है. इसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बड़ा बयान सामने आया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है. अब 27 फीसदी आरक्षण के साथ निकाय चुनाव प्रदेश में कराए जाएंगे.
केशव प्रसाद ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. निकाय चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से तैयार हैं.' निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. अखिलेश ने कहा कि हर जगह सिर्फ कौन, किस दल का है, यह देखकर उनपर मुकदमे किए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि प्रतापगढ़ में 40 से ज्यादा प्रधानों पर केस किया गया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने इसपर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'सपा को हार का डर सताता है इसलिए ऐसे बयान देते हैं. सपा, बसपा और कांग्रेस सब मिलकर भी चुनाव लड़े तो जनता का मूड बीजेपी के साथ है.'
सीएम योगी ने भी किया कोर्ट के आदेश का स्वागत
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव की अधिसूचना जारी करने की इजाजत दे दी है. ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है. बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य़ से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा ओबीसी आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर ओबीसी आरक्षण के साथ नगरीय निकाय चुनाव कराने का आदेश स्वागत योग्य है. विधि सम्मत तरीके से आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार समयबद्ध ढंग से नगरीय निकाय चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है.'
ये भी पढ़ें-
Atiq Ahmed News: माफिया अतीक अहमद की तरह उसका भाई अशरफ भी बेखौफ, कहा- 'नहीं लग रहा डर'