UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर रखा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) फ्रस्टेशन का शिकार हैं. समाजवादी पार्टी का चरित्र गुंडागर्दी, अपराध और माफियाओं को संरक्षण देने का है. शाहाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी नगर निकाय चुनाव में बाधा डालना चाहती थी. इसके लिए बहुत सारे तिकड़म किए. कोशिश की गई कि पिछड़ों का आरक्षण दिए बगैर चुनाव कराने के लिए बीजेपी विवश हो जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश को प्रणाम करता हूं. पार्टी का स्टैंड था कि हम पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिला कर ही चुनाव कराएंगे, आज आरक्षण के साथ चुनाव कराया जा रहा है.


सपा में मच चुकी है भगदड़-मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी का चरित्र गुंडागर्दी का है, अपराध का है और माफियाओं को संरक्षण देनें का है. उन्होंने कहा कि वे कभी गरीबों के बारे में नहीं सोचते. वोट लेते समय बगुला भगत बन कर आएंगे, लेकिन वोट लेने के बाद अगर उनको सफलता मिल गई तो सत्ता के माध्यम से गरीबों को रोकने का काम करते हैं, गरीबों के शोषण का  काम करते हैं, गरीबों का हक खाने का काम करते हैं. अखिलेश यादव के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव फ्रस्टेशन में हैं और समाजवादी पार्टी में भगदड़ मच चुकी है. उनके पार्टी से कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता है, जो लड़ रहे हैं वह पछता रहे हैं और उनको मालूम है कि कमल के फूल के साथ जनता खड़ी हो गई है. 






कभी नहीं बनेगी सपा सरकार-मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता परिश्रम करता है, लेकिन जनता इस चुनाव को लड़ रही है और जनता के आशीर्वाद से 2014 से हम लोग लगातार विजय यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि हम 2023 के चुनाव को भी जीतेंगे, 2024 का लोकसभा चुनाव भी जीतेंगे. आजम खान के बयान पर उन्होंने कहा कि जब सपा की सरकार होती है तो पुलिस को अपराधियों को सैल्यूट मारना पड़ता है और बीजेपी की सरकार में पुलिस को, अपराधियों को जेल में ठूंसने का काम करने का अवसर मिला है. अब सपा की सरकार कभी नहीं बनेगी.


ABP News C Voter Survey: यूपी के 17 नगर निगम का सबसे बड़ा सर्वे, BJP को झटका या फायदा? पढ़ें चौंकाने वाले आंकड़े