UP Nikay Chunav 2023: कासगंज में BJP से इस नेता ने कर दी बगावत, कहा- पार्टी ने किया विश्वासघात, लिया ये फैसला
Kasganj Municipal Council: डॉ. शशिलता सिंह चौहान ने कहा, टिकट काटकर उनका अपमान किया गया है. वे कासगंज की जनता के आह्वान पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगी.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: कासगंज नगर पालिका परिषद (Kasganj Municipal Council) से भाजपा का टिकट न मिलने पर भाजपा नेत्री डॉ. शशिलता चौहान ने बीजेपी से बगावत कर दी है. टिकट कटने पर उन्होंने कहा, "मेरे साथ विश्वासघात हुआ. "डॉ. शशिलता चौहान ने बताया कि वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कासगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर आज नामांकन करेंगी. पूर्व में भी डॉ. शशिलता चौहान कासगंज नगर पालिका परिषद से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार 1990, 1995 और 2000 में अध्यक्ष चुनी जा चुकी हैं.
डॉ. शशिलता चौहान ने एबीपी गंगा से खास बातचीत में बताया कि कासगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर बीजेपी से टिकट देने के तत्कालीन बीजेपी के प्रदेश महासचिव संगठन सुनील बंसल के आश्वासन पर ही उन्होंने दो साल पूर्व लखनऊ में सुनील बंसल और तत्कालीन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, तत्कालीन ब्रज क्षेत्र बीजेपी अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी के सामने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी.
बगावत बीजेपी को पड़ सकती है भारी
वहीं डॉ. शशिलता चौहान की बगावत कासगंज में बीजेपी को भारी पड़ सकती है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को क्षत्रिय वोट नाराज होने के चलते एटा लोकसभा सीट पर इसका नुकसान हो सकता है. एटा लोकसभा सीट में एटा और कासगंज दोनों जनपद आते हैं और यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह सांसद हैं. बीजेपी ने कासगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर मीना माहेश्वरी को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है. सूत्रों के अनुसार बगाबती तेवरों के बाद डॉ. शशिलता चौहान के साथ भाजपा, कांग्रेस, सपा और बसपा के कई दिग्गज चेहरे उनके चुनाव सारथी बनने को तैयार हैं.
क्या कहा डॉ.शशिलता सिंह चौहान ने
डॉ. शशिलता सिंह चौहान ने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए बताया कि उनको बीजेपी के बड़े नेताओं सुनील बंसल, स्वतंत्र देव सिंह, रजनीकांत माहेश्वरी ने कासगंज नगर पालिका परिषद से बीजेपी का टिकट देने के आश्ववासन के बाद ही दो साल पूर्व बीजेपी ज्वाइन कराई थी, लेकिन बीजेपी ने उनका टिकट काटकर उनके साथ विश्वासघात किया है, अपमान किया है. अब वे कासगंज की जनता के आह्वान पर बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगी.
कासगंज सदर के विधायक ने क्या कहा
इस अवसर पर कासगंज सदर के विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत ने एबीपी गंगा से खास बातचीत करते हुए कहा कि, टिकट तो 22 लोगों ने मांगी थी. बीजेपी ने मीना माहेश्वरी को कासगंज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया है और वे भारी बहुमत से जीतेंगी. उन्होंने कहा कि जब किसी का टिकट कटता है तो थोड़ा बहुत विरोध तो होता ही है. बीजेपी कासगंज की तीनों नगर पालिका परिषद और सभी 7 नगर पंचायत अध्यक्ष की सीटें जीतेगी.
बीजेपी उम्मीदवार ने क्या कहा इसपर
कासगंज नगर पालिका परिषद की बीजेपी की अधिकृत उम्मीदवार मीना माहेश्वरी ने बताया कि डॉ. शशिलता सिंह चौहान के विद्रोही उम्मीदवार के रूप में निर्दलीय मैदान में उतरने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा और वे भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगी. उन्होंने कहा कि उनके पति राजेंद्र बोहरे ने भी कासगंज का चेयरमैन रहते हुए अनेको कार्य कराये हैं और वे भी कासगंज को साफ स्वच्छ बनाने और कासगंज का विकास करने के लिये कार्य करेंगी.
Watch: अतीक अहमद के दफ्तर में मिला खून से सना चाकू, जगह-जगह बिखरा हुआ है खून, देखें वीडियो