UP Nikay Chunav 2023: बगावत कर लिया चुनाव लड़ने का फैसला तो एडिटेड अश्लील वीडियो कर दिया वायरल, अब महिला नेता ने...
Pratapgarh Nagar Nikay Chunav 2023: महिमा गुप्ता का आरोप है, जो लोग अरसे से नगर पालिका पर काबिज हैं वे मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न कर रहे हैं. वीडियो इस्तेमाल करके टिकट कटवा दिया गया.
![UP Nikay Chunav 2023: बगावत कर लिया चुनाव लड़ने का फैसला तो एडिटेड अश्लील वीडियो कर दिया वायरल, अब महिला नेता ने... UP Nagar Nikay Chunav 2023 Edited obscene video of Mahima Gupta Pratapgarh Uttar Pradesh goes viral ANN UP Nikay Chunav 2023: बगावत कर लिया चुनाव लड़ने का फैसला तो एडिटेड अश्लील वीडियो कर दिया वायरल, अब महिला नेता ने...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/d56b76c1ffb3c578652b95494362af6c1681982888722486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के निकाय चुनाव में मर्यादा तारतार हो रही है, प्रत्याशी तरह तरह के हथकण्डे अपनाने में जुटे हुए हैं. टिकट की मारामारी से चुनाव प्रचार तक व्यक्तिगत हमले कर चुनाव जीतने के लिए जुगत लगा रहे हैं. सपा से बगावत कर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहीं महिमा गुप्ता का एडिटेड अश्लील वीडियो वायरल (Viral Video) कर विरोधी चुनावी जंग लड़ रहे हैं. महिमा को जब इस बात की भनक लगी तो बिफर पड़ीं और शिकायत दर्ज कराने के लुए कोतवाली से एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रही हैं.
कहा जाता है कि राजनीति और जंग में सब कुछ जायज है. इसका जीता जागता नमूना इन दिनों निकाय चुनाव में नजर आ रहा है. लोग चुनाव जीतने के लिए एक महिला के आत्मसम्मान से खिलवाड़ कर रहे हैं. प्रतापगढ़ नगर पालिका का चुनाव लड़ रहीं महिमा गुप्ता का टिकट पहले तो सपा से फाइनल हो गया, लेकिन नामांकन के आखिरी दिन अंतिम समय में सन्तोष यादव को उम्मीदवार बना दिया गया, जिसके बाद महिमा गुप्ता निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गईं.
क्या कहा महिमा गुप्ता ने
इसी बीच एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा जिसकी जानकारी होने के बाद महिमा गुप्ता का आरोप है कि हमारे राजनीतिक विरोधियों द्वारा एडिट करके एक वीडियो वायरल किया जा रहा और मेरा नाम बदनाम किया जा रहा है, क्योंकि पिछली बार हमने मजबूती से चुनाव लड़ा था और तीसरे नम्बर थी.
महिमा गुप्ता का आरोप है कि जो लोग अरसे से नगर पालिका पर काबिज हैं वे हमारा मानसिक व सामाजिक उत्पीड़न कर रहे हैं. इसी वीडियो का इस्तेमाल करके आखिरी समय में हमारा टिकट कटवा दिया गया, जबकि अखिलेश यादव के आदेश पर ही मैं चुनाव लड़ने को तैयार हुई थी और अब नामांकन करने के बाद मेरी राजनीतिक छवि को खराब करने के लिए स्थानीय सोशल मीडिया में वायरल करके विरोधी जीत हासिल करने का दुष्चक्र रच रहे हैं. इसी मकसद से वीडियो को एडिट करके वायरल करते हुए मेरा नाम लिया जा रहा है. इसकी जानकारी होने के बाद से मैं बहुत आहत हूं कि लोग अपना राजनीतिक हित साधने के लिए एक महिला के साथ इस तरह की हरकत पर उतर आए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)