UP Nagar Nikay Chunav 2023: इटावा में प्रोफेसर राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर तंज कसा है. उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर हमला करते हुए उनको बीजेपी की बी टीम बताया. कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की उम्मीद जताई है. निकाय चुनाव में सपा के प्रत्याशियों की जीत की बात कही है. आज सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अपने सैफई स्थित आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. प्रोफेसर रामगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए देश प्रदेश की राजनीति को लेकर सत्ता पक्ष पर निशाना साधा.


राम गोपाल ने निकाय चुनाव को लेकर मीडिया से बात की जिसमें उन्होंने कहा कि लोग वोट इसलिए करते हैं कि जो शासन की व्यवस्था चल रही है उसमें लोगों के लिए हित का कोई काम हुआ है या नहीं इस पर वोट करते हैं. मुझे यह लगता है और लोग बताते हैं कि अखिलेश यादव की सरकार के समय में नगर पालिकाओं में बहुत बड़े पैमाने पर काम हुए हैं, लेकिन अखिलेश सरकार जाने के बाद जिन लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए काम किए जाने चाहिए थे, वह नहीं हो सके. 


राम गोपाल ने आगे कहा कि जिधर देखो उधर गंदगी और पानी की समस्या है. जनता का रुख शासन के उम्मीदवारों के खिलाफ है. उम्मीद है कि अगर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जीतेंगे तो यहां बेहतर व्यवस्था हो सकेगी, इसलिए जिन जगहों पर हमारे प्रत्याशी नहीं जीते हैं वहां भी उनको इस बार जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. हमें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी हर जगह चुनाव जीतने जा रही है.


नुकसान होने की संभावना
इटावा सदर सीट पर मुस्लिम प्रत्याशी का टिकट काटे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए चुनाव में टिकट कटते रहते हैं, लेकिन ज्यादा मजबूत प्रत्याशी का टिकट जब कटता है तो वहां नुकसान होने की संभावना होती है. मायावती की पार्टी से अधिक मुस्लिम प्रत्याशी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सारे लोग जानते हैं कि मायावती बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं.


कर्नाटक चुनाव पर क्या कहा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि वहां से जो खबरें आ रही हैं, हमें ऐसा लगता है वहां बीजेपी की हालत खराब ही नहीं बल्कि बहुत खराब है. कर्नाटक के जो नॉन पॉलिटिकल लोग हैं उनका मानना है कि बीजेपी को अगर इस बार 30 से 40 सीटें मिल जाए वह भी बहुत बड़ी बात हैं. कांग्रेस अकेली स्पष्ट बहुमत में सरकार बनाने जा रही है. यह वहां के आम लोगों का मत है. ऐसा लगता भी है क्योंकि प्रधानमंत्री से लेकर सब वहीं पड़े हुए हैं.


मुख्तार अंसारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ मुकदमे होते हैं जो गंभीर होते हैं हमें उस पर नहीं बोलना चाहिए. न्यायालय से जुड़ा मामला है. न्यायालय के मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती.


वायरल गाने पर क्या कहा
अखिलेश यादव पर बीजेपी द्वारा एक गाना सोशल मीडिया पर वायरल करने के सवाल पर राम गोपाल यादव ने कहा कि जब बीजेपी वालों के पास कुछ नहीं होता है तो वह इस तरीके की बातें करते हैं, लेकिन सबसे दुखद बात यह है कि जिन वस्त्रों को पहनकर आदमी सड़क से गुजरता है कोई व्यक्ति उनको जानता हो या ना जानता हो. अगर गेरुआ वस्त्र पहनकर कोई संत जा रहा है, तो राजा से लेकर रंक तक सब सिर झुकाते हैं, बिना जाने हुए भी, लेकिन अफसोस इस बात का है इन वस्त्रों में हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी जो भाषा बोलते हैं वह किसी संत की नहीं हो सकती, उनके बारे में क्या कहा जाए कुछ कह नहीं सकते.


Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर अखिलेश यादव का सबसे बड़ा दावा, बताया कौन सी पार्टी जीतेगी?