UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में इस वजह से बीजेपी की जीत चाहते हैं डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, विपक्ष पर कसा तंज
Fatehpur Nagar Nikay Chunav 2023: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने जो योजना लागू किया उसका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है और कागज पर नहीं धरातल पर विकास कार्य हुआ है.
![UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में इस वजह से बीजेपी की जीत चाहते हैं डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, विपक्ष पर कसा तंज UP Nagar Nikay Chunav 2023 Fatehpur Uttar Pradesh Deputy CM Brajesh Pathak support for BJP candidate road show ANN UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव में इस वजह से बीजेपी की जीत चाहते हैं डिप्टी CM ब्रजेश पाठक, विपक्ष पर कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/01/45fb6b1422ddcafd38ed1a1b8d8f5e691682939788359486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले में नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने आये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) का हेलिकॉप्टर जैसे ही आया कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाने शुरू कर दिया. हेलीकॉप्टर से उतरकर डिप्टी सीएम खुली गाड़ी में सवार होकर रोड शो करते हुए सभा स्थल तक पहुंचे. इस बीच रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ रही. चुनावी सभा में आये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को विकास पुरुष बताया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को कानून व्यवस्था पर माफिया राज खत्म करने को लेकर नंबर एक रखा.
फतेहपुर जिले के बिंदकी नगर पालिका के लिए भाजपा की अध्यक्ष पद की उमीदवार राधा साहू के पक्ष में वोट मांगने आये डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जो विकास कार्य किया है उसको और तेज करने के लिए इस बार ट्रिपल इंजन की सरकार बनवाना जरूरी है, इसमें आपका वोट बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी योजना लागू किया उसका लाभ गरीब परिवारों को मिल रहा है और कागज पर नहीं धरातल पर विकास कार्य हुआ है.
आज जनपद फतेहपुर में नगर पालिका परिषद बिंदकी से अध्यक्ष पद हेतु भाजपा प्रत्याशी श्रीमती राधा साहू जी के समर्थन में आयोजित "विशाल रोड शो" में एकत्रित हुए जनसमूह के उत्साह और विजय की हुंकार से साफ है कि भाजपा की विजय सुनिश्चित है। बिंदकी वासियों का आभार प्रकट करता हूं।@BJP4India pic.twitter.com/zZIX5QeV0s
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) May 1, 2023
कानून व्यवस्था नंबर एक पर-पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नंबर एक पर रखा. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में गुंडा माफिया बनाए जा रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश से गुंडा माफिया राज खत्म कर दिया. प्रदेश में जो माफिया थे वे या तो जेल में हैं या तो प्रदेश छोड़कर चले गए हैं. यूपी में कानून व्यवस्था नंबर एक पर है. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश के डबल इंजन की सरकार ने जो विकास कार्य किया है, किसी भी पिछली सरकार में नहीं हुआ.
पाठक ने रोड शो कर मांगा समर्थन
ब्रजेश पाठक ने कहा कि, इस बार प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बन रही है. उसके लिये फतेहपुर के सभी 10 निकाय के अध्यक्ष व सभासद को अपना वोट देकर जीत दिलाने का काम करें, जिससे विकास कार्य और तेजी से हो सके. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, बिंदकी विधायक जय कुमार जैकी, जहानाबाद विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल मौजूद रहे. नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी राधा साहू के पक्ष में डिप्टी सीएम ने रोड शो कर जनता से समर्थन मांगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)