UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. गाजियाबाद (Ghaziabad) की लोनी नगर पालिका सीट सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. लोनी नगर पालिका (Loni Municipality) की सीट पर राष्ट्रीय लोक दल और सपा गठबंधन भी मजबूती से चुनाव लड़ रहा है. वहीं बसपा से मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा गया है. इस बार बीजेपी और आरएलडी उम्मीदवार में सीधी टक्कर देखी जा रही है. वहीं बीजेपी ने नॉमिनेशन से 2 घंटे पहले ही अपना उम्मीदवार उतारा है. माना जा रहा है कि नंदकिशोर गुर्जर ने पत्र जारी किया था, जिसको लेकर लोनी नगर पालिका में काफी देर में बीजेपी के उम्मीदवार को उतारा गया.


इन नेताओं की साख दांव पर
वहीं दो बार से बीजेपी इस सीट पर जीत रही है. एक बार मनोज धामा जीते थे, उसके बाद रंजीता धामा. रंजीता धामा एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं, लेकिन आरएलडी पार्टी की उम्मीदवार हैं. वहीं बीजेपी से पुष्पा मैदान में हैं. एक तरफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की भी साख दांव पर है तो वहीं दूसरी तरफ विधायक मदन भईया की भी साख दांव पर है. दोनों एक बार आमने सामने चुनाव लड़ चुके हैं. इस बार नगर पालिका में भी घमासान जारी रहेगा. 


लोनी नगर पालिका का चुनाव इस बार साख का है. आरएलडी पार्टी के खतौली से विधायक मदन भईया भी लोनी के रहने वाले हैं. उनका गांव भी परिसीमन के बाद लोनी नगर पालिका में आ गया है. लोनी नगर पालिका के चुनाव को लेकर मीटिंग का दौर भी जारी है. प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण और कपिल देव अग्रवाल भी मीटिंग ले रहे हैं. लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एकतरफा जीत रही है. 


क्या कहा रंजीता धामा ने
गाजियाबाद की लोनी नगर पालिका से आरएलडी प्रत्याशी रंजीता धामा प्रचार कर रही हैं. वे बीजेपी पार्टी से लोनी से नगर पालिका चेयरमैन थीं, लेकिन अब आरएलडी पार्टी से प्रत्याशी हैं. रंजीता धामा से हमने बात कि तो उन्होंने कहा कि पूरा समर्थन है, जब उनका खतौली में चुनाव था तब हम भी साथ रहे. वहीं अब हम दोनों एक ही पार्टी में हैं. उनकी साख भी दांव पर है. वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को लेकर उन्होंने कहा कि वह ड्रामेबाज विधायक हैं, मेरे पति पर झूठा मुकदमा लगवाया. इनकी पार्टी में देखिए कितना घमासान है. हमने विकास कार्य किए हैं, इसलिए जीत रहे हैं.


UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का अखिलेश पर तंज, कहा- 'घर से बाहर निकलने में डर रहे'