UP Nagar Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद में सभी सीटों पर पार्टियों को नहीं मिले उम्मीदवार, 2024 में कैसे होगा बेड़ा पार?
UP Nikay Chunav 2023 : निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. टिकट की घोषणा भी हो गई. लेकिन, 2024 की बड़ी लड़ाई में दमखम दिखाने वाली कई पार्टियां इसमें पूरे उम्मीदवार तक नहीं उतार सकी हैं.
![UP Nagar Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद में सभी सीटों पर पार्टियों को नहीं मिले उम्मीदवार, 2024 में कैसे होगा बेड़ा पार? UP Nagar Nikay Chunav 2023 Ghaziabad Parties Not Candidates On All seats What Does In 2024 Lok Sabha Elections ANN UP Nagar Nikay Chunav 2023: गाजियाबाद में सभी सीटों पर पार्टियों को नहीं मिले उम्मीदवार, 2024 में कैसे होगा बेड़ा पार?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/ee48a1f29713685549e989774ed3b0e01682430437460650_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nikay Chunav 2023 : प्रदेश में निकाय चुनाव (Nikay Chunav) चल रहे हैं. वहींं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बीजेपी (BJP) अन्य पार्टियों से कितनी मजबूती से लड़ेगी यह दखने वाली बात होगी. बात करें गाजियाबाद (Ghaziabad) की तो नगर निगम के 100 वार्ड हैं.
बागी होकर मैदान में हैं कई उम्मीदवार
अधिकतर देखा गया इस निकाय चुनाव में सपा, बसपा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निगम के 100 वार्ड में पूरे प्रत्याशी ही नहीं मिले. निकाय चुनाव से ही पार्टियों की नींव रखी जाती है. आगामी लोकसभा चुनाव में फिर इन पार्टियों की तैयारी किस तरह की रहेगी यह भी देखना होगा. बीजेपी में टिकट न मिलने से नाराज कई नेताओं ने दूसरी पार्टियों से टिकट लेकर मैदान में हैं. यह भी लोकसभा चुनाव के हिसाब से महत्वपूर्ण है.
बीजेपी में टिकट को लेकर हुआ हंगामा
बीजेपी में भी टिकट कटने के बाद काफी हंगामा देखा गया. नौबत तो मारपीट तक की आ गई थी. निकाय चुनाव में इतना बवाल और आपसी तकरार 2024 लोकसभा पर भारी पड़ेगा. इधर, निकाय चुनाव में कांग्रेस, सपा, आरएलडी, बसपा, और आम आदमी पार्टी बीजेपी को कितना टक्कर दे पाएगी, यह भी देखना महत्वपूर्ण होगा.
सभी वार्डों में कांग्रेस को नहीं मिले उम्मीदवार
निगम के सभी 100 वार्डों में उम्मीदवार न उतार पाने पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने बताया नगर में 83 पार्षद प्रत्याशियों के लिए अपनी पार्टी का सिंबल दिया है. उनका कहना है कि चुनाव की डेट अचानक आ गई. इस वजह से समय नहीं मिल सकता. बैठकों में ही समय बीत गया. अब यह भी देखना है कि कितने उम्मीदवारों के नॉमिनेशन रिजेक्ट होते हैं.
सपा, आरएलडी और आजाद पार्टी में गठबंधन
निकाय चुनाव गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड में सपा, आरएलडी और आजाद समाज पार्टी
का गठबंधन हुआ है. आरएलडी ने 33, सपा ने 60 और आजाद समाज पार्टी ने सात उम्मीदवार उतारे हैं. समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र यादव ने बताया इन पार्टियों के साथ हमारा गठबंधन है. हमं मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि बीजेपी से भी कुछ बागी आए हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि इस बार निगम में जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि जो पार्टी अनुशासन का दावा करती है, वहां टिकट की खरीद फरोख्त चल रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार निगम पार्षदों के साथ समाजवादी पार्टी ही जीतेगी.
55 प्रत्याशी मिले आप को
इस बार निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी भी मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी ने 100 वार्डों में से 55 उम्मीदवारों को ही अपनी पार्टी का सिंबल दिया है. आप की प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव ने बताया जल्द ही लिस्ट पूरी आ जाएगी. उम्मीदवार पूरे नहीं मिल पाए हैं. आगामी लोकसभा की तैयारी, किस तरह होगी. इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में भी एमसीडी में हम जीते हैं, हमारी पार्टी मेहनत कर रही है. हालांकि, पूरे उम्मीदवार न मिलने पर वह गोल मोल देकर रह गईं.
बसपा के भी 73 ही हैं उम्मीदवार
निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है. टिकट की घोषणा भी हो गई. लेकिन, 2024 की बड़ी लड़ाई में दमखम दिखाने वाली कई पार्टियां इस निकाय चुनाव में पूरे उम्मीदवार तक नहीं उतार सकी हैं. बसपा ने भी 73 ही उम्मीदवार उतारे हैं. अब सवाल यह भी बनता है कि 2024 का लोकसभा चुनाव ये पार्टियां किस तरह लड़ेंगीं, जब निकाय चुनाव में उन्हें उम्मीदवार तक नहीं मिल रहे.
यह भी पढ़ें : UP Nagar Nikay Chunav: 'सदर विधायक बेवफा है', बस्ती में सपा के MLA की तस्वीर वाला पोस्टर हुआ वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)