UP News: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Nagar Nikay Chunav) में राजनीतिक दलों से उम्मीदवार बनने का सपना बहुत लोग सजाए हुए थे, लेकिन अंतिम दौर में गाजीपुर (Ghazipur) में नामांकन की अंतिम तिथि पर बहुत सारे प्रत्याशियों के सपनों पर पानी फिर गया. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने तो अपने कई कार्यकर्ताओं के टिकट तक काट दिए जिसके बाद बहुत सारे कार्यकर्ताओं ने निर्जल नामांकन कर अपनी पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है तो वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर जाति विशेष का आरोप लगाकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
गाजीपुर के समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता संजय सिंह और सभासद पद के उम्मीदवार परवेज द्वारा पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया और पार्टी पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए हैं. वहीं बीजेपी के पूर्व सभासद संजय चौरसिया (Sanjay Chaurasia) का भी टिकट कटने के बाद उन्होंने बीजेपी से बगावत करते हुए अपना नामांकन किया और बताया कि वह अब बीजेपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए भी प्रचार नहीं करेंगे बल्कि उन का खुलकर विरोध करेंगे.
सपा प्रत्याशी ने टिकट न मिलने के बाद किया बसपा में नामांकन
वहीं समाजवादी पार्टी की एक अन्य महिला प्रत्याशी मीरा जिसने समाजवादी पार्टी से सभासद पद के लिए उम्मीदवार का आवेदन किया था, लेकिन अंतिम समय तक उन्हें पार्टी के द्वारा इधर उधर की बात की गई और अंत में उनका टिकट काट दिया गया. इसके बाद उन्होंने नाराज होकर बसपा के सिंबल पर अपना नामांकन किया. वहीं जब इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव से बात की गई उन्होंने बताया कि चुनाव का वक्त है ऐसे समय में कार्यकर्ता नाराज होते हैं हम उन्हें मना लेंगे.
यह भी पढ़ें:-