UP Nikay Chunav 2023: 'यूपी में पहले गुंडा टैक्स और रंगदारी वसूली होती थी', गोरखपुर में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ
Gorakhpur Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने अपील की कि ऐसा बोर्ड बनाइये जो काम कर सके. ऐसा व्यक्ति बन गया जो कभी शक्ल नहीं दिखायेगा तो क्या फायदा. बीजेपी की मेजोरिटी से बोर्ड बनाने के लिए आगे आएं.
UP Nagar Nikay Chunav 2023 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) शनिवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में थे. यहां पर उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि व्यापार के लिए सुरक्षा और शांति जरूरी है. आज उत्तर प्रदेश (UP) में व्यापारियों का विश्वास बढ़ा है. भारत में व्यापार के लिए द्वार खुले हैं. यूपी में आज से 25 से 30 साल पहले गुंडा टैक्स और रंगदारी वसूली होती थी. गरीबों की जमीन पर कोई भी सत्ताधारी दल का गुंडा कब्जा कर लेता रहा है. आज यूपी के बारे में लोगों की धारणा बदली है. यूपी में निवेश (Investment) के लिए लोग देख रहे हैं.
निगम में बीजेपी का बोर्ड जरूरी
जानकारी हो कि गोरखपुर के सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को बीजेपी की ओर से व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज इसलिए आज आपके पास आया हूं. कमल के फूल के साथ आप लोग खुद को जोड़ते रहे हैं. बीजेपी के साथ सहयोग के लिए आप खड़े रहते हैं. केंद्र और प्रदेश के पैसे को विकास के लिए लगाने में निकाय में अच्छे लोगों और बोर्ड की जरूरत है. गलत लोग रहेंगे तो पैसा बंदरबाट जो जाएगा. बुनियादी सुविधा है, सभी को मिले इसके लिए नगर निगम में बीजेपी की सरकार के बोर्ड का होना जरूरी है.
प्रत्याशी का सबसे मिल पाना कठिन
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज नए परिप्रेक्ष्य में शहर वर्ल्ड क्लास और स्मार्ट सिटी बने, इसके लिए कार्य हो रहा है. केंद्र सरकार देश के कई शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कार्य कर रही है. इसमें यूपी के भी 10 सिटी भी शामिल हैं. आज गोरखपुर में सिटी बसें चल रही हैं. आगे मेट्रो भी चलेगी. पहले सिंगल लेन सड़कें थीं. आज फोरलेन सड़कें और विकास दिख रहा है. आज बीजेपी ने डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है. एक व्यक्ति को अचानक बोला जाए कि आपको चुनाव लड़ना है. 10-12 लाख की आबादी से मिल पाना कठिन है.
प्रतिनिधि बनकर करें प्रचार
सीएम ने कहा कि आप उनका प्रतिनिधि बनकर लोगों से मिलकर मोहल्ले में प्रचार करें. मोहल्ले में एक- एक होर्डिंग बन जाए. अति-आत्मविश्वास भी घातक है. उस दिन नेपाल भी मत जाना. बॉर्डर सील रहेगा. ये लोकतंत्र का उत्सव है. इसने सबको समानता का अधिकार दे दिया है. न जाति, पंथ, न मजहब, हर व्यक्ति एक ही बूथ पर जाएगा. 4 मई की तैयारी अभी से करिए. उत्सव लगना चाहिए. फुल मेजोरिटी के साथ वोट कीजिये. आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए आगे आइए. निर्दल लड़कर क्या करेंगे?
जनता को सुविधा दिलाने को आएं आगे
मुुख्यमंत्री ने अपील की कि ऐसा बोर्ड बनाइये जो आपका काम कर सके. निर्दल और ऐसा व्यक्ति बन गया जो कभी शक्ल नहीं दिखायेगा तो क्या फायदा है. बीजेपी का मेजोरिटी से बोर्ड बनाकर जनता को बुनियादी सुविधा दिलाने के लिए आगे आइए. विगत दिनों कितना जल-जमाव होता था. गीता प्रेस के पास किराना मंडी में वे कई-कई बार वे गए हैं. 3-3 फिट पानी लगता रहा है. अब गोड़धोइया नाला बन रहा है. इसके अगल-बगल सड़कें भी बनेंगी. जिसकी जमीन जाएगी उसे मुआवजा भी मिलेगा. स्मार्ट सिटी बनने की दिशा में हम सभी को आगे बढ़ना होगा. इस अवसर पर गोरखपुर के सांसद रवि किशन, निवर्तमान महापौर सीताराम जायसवाल व अन्य पदाधिकारियों ने भी लोगों को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: चुनाव के बीच आजम खान का बड़ा दावा, बोले- 'चुनौती देते हैं, अगर रामपुर चुनाव जीत गए तो...'