UP Nagar Nikay Chunav 2023: 'आज जान की भीख मांग रहे माफिया', गोरखपुर में विपक्ष पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ
Gorakhpur Nikay Chunav 2023: वार्ड 80, राप्तीनगर में पार्षद पद पर बीजेपी प्रत्याशी पूनम सिंह के निर्विरोध निर्वाचन पर सीएम ने लोगों को बधाई दी. दोगुनी ताकत से महापौर पद के लिए मतदान की अपील की.
UP Nikay Chunav 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जातिवाद की राजनीति ने उत्तर प्रदेश का बेड़ा गर्क कर रखा था. इसी जातिवादी राजनीति ने माफिया पैदा किए, युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया. अब प्रदेश की जनता ने जातिवाद की राजनीति करने वालों को नकारा तो आज वही माफिया गले में तख्ती लटकाकर जान की भीख मांग रहे हैं, जो पहले सीना तानकर चलते थे.
वहीं सीएम योगी ने कहा कि पहले व्यापारियों से रंगदारी वसूली जाती थी, जबकि आज स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जाता है. व्यापारियों को दस लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है. पहले पार्टी विशेष के लोग हाथों में तमंचा लहराकर दहशत फैलाते थे, जबकि आज सरकार युवाओं के हाथ में टैबलेट दे रही है. सीएम ने कहा कि दो करोड़ युवाओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन से लैस किया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जो पैसा देगी, उसका इस्तेमाल बिना भेदभाव हो, इसके लिए सभी निकायों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाना होगा. उन्होंने कहा कि अपने विधानसभा चुनाव में मैं एक भी दिन प्रचार करने नहीं आया. प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के चुनाव प्रचार में व्यस्त रहा. तब भी यहां की जनता ने मुझे 1.05 लाख वोटों से जिताया.
कोरोना काल का भी किया जिक्र
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने अपने सभी नागरिकों के लिए फ्री टेस्ट, फ्री उपचार व फ्री वैक्सीन के साथ 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की. यूपी में 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन का लाभ मिल रहा है. ऐसा दुनिया में कहीं और नहीं हुआ. सीएम ने कहा कि जनता जनार्दन का रूप होती है. उसकी मौत किसी भी दशा में भूख से नहीं होनी चाहिए.
UP Politics: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना- 'जनता का ध्यान भटकाने के लिए CM तमंचे की बात...'