UP Nagar Nikay Chunav 2023: नगर निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन गोरखपुर से बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के मेयर प्रत्‍याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने जहां डॉ. मंगलेश श्रीवास्‍तव पर भरोसा जताकर उन्‍हें मैदान में उतारा है. तो वहीं कांग्रेस ने भी नवीन सिन्‍हा को टिकट दिया है. दोनों ही पार्टियों ने कायस्‍थ समाज से प्रत्‍याशियों को उतारकर दांव खेला है. दोनों ही प्रत्याशी प्राथमिकताओं को गिनाकर अपनी जीत का दंभ भर रहे हैं. तो वहीं बसपा ने व्‍यापारी नवल किशोर नथानी को मैदान में उतारा है तो वहीं सपा ने ओबीसी कार्ड खेलकर एक्ट्रेस काजल निषाद को मैदान में उतारकर ग्‍लैमर का तड़का लगाया है और चुनाव को रोचक बना दिया है.


गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्‍याशी डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव और कांग्रेस प्रत्‍याशी नवीन सिन्‍हा ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव जहां चिकित्‍सा पेशे से जुड़े हुए हैं. वे शहर के मशहूर पैथोलॉजिस्‍ट और सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं. वे लंबे समय से आरएसएस, एबीवीपी और गोरक्षपीठ से जुड़े हुए हैं. वे 2022 के विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रस्‍तावक रहे हैं. वे मूलतः महराजगंज जिले के पिपरालाला के रहने वाले हैं. गोरखपुर में बीजेपी से मेयर पद के लिए 56 दावेदार दम भर रहे थे. यही वजह है कि जब उनके नाम पर मुहर लगी, तो उनके समर्थकों के चेहरे खिल गए. 


बीजेपी उम्मीदवार ने किया दावा


डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव के समर्थन में गोरखपुर कलेक्‍ट्रेट परिसर पहुंचे यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बीजेपी के मेयर प्रत्‍याशी डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव के पक्ष में कार्यकर्ताओं में बहुत उत्‍साह है. तीन बार से यहां पर मेयर जीत रहे हैं. डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव अच्‍छे चिकित्‍सक और समाजसेवी हैं. जनता उनके साथ है. वे रिकार्ड मतों से कमल का फूल खिलाएंगे. ऐसा उन्‍हें विश्‍वास है. विधानसभा चुनाव में 26 में 24 सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया है. ऐसे में बीजेपी अपना काम करती है. बीजेपी कार्यकर्ता अनवरत समाज की सेवा में जुटे रहते हैं. कोई भी कहीं से आए, बीजेपी की जीत होगी. उन्‍होंने कहा कि बीजेपी के लिए हर चुनाव महत्‍वपूर्ण है. 2024 में किसी से लड़ाई नहीं है. पीएम मोदी तीसरी बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे.


बीजेपी के मेयर प्रत्‍याशी डा. मंगलेश श्रीवास्‍तव ने कहा कि वे पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़कर भारी मतों से विजयी होंगे. योगीजी का उन्‍हें आशीर्वाद प्राप्‍त है. कार्यकर्ताओं में बहुत उत्‍साह है. सभी का स्‍नेह प्राप्‍त होगा. वे सभी की समस्‍याओं को दूर कर बेहतर करने का प्रयास करेंगे. वे गोरखपुर की जनता से अपील करेंगे कि वे उन्‍हें इस लायक समझते हैं, तो भारी से भारी मतों से विजयी बनाएं. कांग्रेस ने भी कायस्‍थ प्रत्‍याशी को मैदान में उतारा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.


कांग्रेस प्रत्याशी ने बढ़ाई मुश्किल


कांग्रेस से मेयर का टिकट पाने वाले मेयर प्रत्‍याशी नवीन सिन्‍हा ने नामांकन दाखिल किया. उन्‍होंने कहा कि वे सीधी लड़ाई में रहेंगे. जल-जमाव, छुट्टा पशु और साफ-सफाई उनका मुख्‍य मुद्दा रहेगा. उन्‍होंने कहा कि उनके साथ युवा जुड़ेंगे. वे छात्र राजनीति से हैं. सभी उनका साथ देंगे. बीजेपी के कायस्‍थ प्रत्‍याशी को मैदान से उतारने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि वे चिकित्‍सक हैं. वे जमीनी नेता नहीं हैं. उन्‍होंने कहा कि वे जमीन से जुड़े रहे हैं. उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि वे इस बार जीतेंगे. 


बसपा ने भी किया ये दावा


बसपा प्रत्‍याशी नवल किशोर नथानी ने कहा कि सम्‍मान के लिए जनता के प्रतिनिधि के रूप में चुनाव मैदान में उतरे हैं. उन्‍होंने कहा कि गोरखपुर कई ऐसे इलाके हैं, जहां बरसात में पानी भर जाता है. वे मेयर बनेंगे, तो सालभर के अंदर किसी भी सड़क पर बरसात का पानी नहीं लगेगा. बिजली की वायरिंग को अंडरग्राउंड करेंगे. सभी 80 वार्डों में मोहल्‍ला क्‍लीनिक खोलेंगे. जिससे महिलाओं को परेशानी नहीं होने पाए. सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाए के संदेश को लेकर वे आगे बढ़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Abp C Voter Survey: अतीक अहमद की हत्या और असद के एनकाउंटर से बीजेपी को फायदा या नुकसान? ये हैं सर्वे के आंकड़े