UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के बीच कार्यकर्ताओं में जोश भरने Gorakhpur पहुंचे CM योगी, लेंगे मैराथन बैठक
Gorakhpur News: भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया, CM योगी आदित्यनाथ कुशीनगर, महाराजगंज और देवरिया के साथ ही गोरखपुर की बैठक लेंगे. पूरा फोकस निकाय चुनाव की जीत पर होगा.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे हैं. सीएम वहां गोरखपुर मंडल के सभी जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर निकाय चुनाव में जीत का गुरु मंत्र देंगे. कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया और गोरखपुर की इन मैराथन बैठकों में अधिक से अधिक सीटों पर विजय हासिल करने की रणनीति तैयार की जाएगी. खासकर गोरखपुर के मेयर प्रत्याशी डॉ मनीष श्रीवास्तव सहित सभी 80 वार्डों में जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. भाजपा और मुख्यमंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती टिकट नहीं पाने से नाराज बागियों को मनाना है.
गोरखपुर के रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह मैराथन बैठक लेंगे. दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाली मैराथन बैठक शाम 4 बजे तक चलेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर क्लब में 4:30 से 5:30 तक गोरखपुर निकाय चुनाव की बैठक लेंगे. इसमें मेयर प्रत्याशी और 80 वार्डों पर फोकस किया जाएगा. मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं को जी जान से जुड़कर निकाय चुनाव का किला फतह करने का गुरु मंत्र देंगे.
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने क्या कहा
भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि बैठक की तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में यहां पर पहुंचेंगे कुशीनगर, महाराजगंज और देवरिया के साथ ही गोरखपुर की बैठक लेंगे. बैठक में पूरा फोकस निकाय चुनाव की जीत पर होगा. उन्होंने कहा कि इस बैठक को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि निकाय चुनाव के पहले चरण की यह पहली बैठक है, जिसे मुख्यमंत्री खुद लेने के लिए आ रहे हैं. उसके बाद गोरखपुर क्लब में मुख्यमंत्री गोरखपुर निकाय चुनाव में मेयर प्रत्याशी और 80 वार्ड की जीत के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह से भरेंगे.
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो भी कार्यकर्ता नाराज हैं उन्हें मना लिया गया है, जो बचे हुए हैं उन्हें भी समय रहते मना लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अधिकतर कार्यकर्ताओं को ध्यान में रखकर टिकट दिया है. भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से कर्मठ हैं और पूरे मनोयोग के साथ कार्य करेंगे. क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने बताया कि 1:00 से लगातार 4:00 तक रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर बैठक चलेगी. इसके बाद मुख्यमंत्री गोरखपुर क्लब में बैठक करेंगे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गोरखपुर के रानीडीहा कार्यालय पर सरगर्मियां बढ़ गईं है. प्रयागराज की घटना को देखते हुए जहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, तो वहीं मोबाइल सहित तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने पर पूरी तरह से मनाही है. जो भी पदाधिकारी कार्यकर्ता सांसद-विधायक अंदर जाएंगे, उन्हें मोबाइल अंदर ले जाना पूरी तरह से वर्जित कर दिया गया है. इसके साथ ही हर अंदर जाने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की सघन चेकिंग भी की जा रही है. मीडिया पर भी सुरक्षा के लिहाज से अंदर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
Atiq Ahmed Case: कांग्रेस नेता ने अतीक अहमद को बताया शहीद, कर दी भारत रत्न देने की मांग