UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के बीच मायावती को तगड़ा झटका, सपा में शामिल हुआ ये नेता
Greater Noida: अयूब मलिक 1989 में बसपा में शामिल हुए थे. वे बसपा से दो बार दादरी नगर पालिका का चुनाव लड़ चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनके सपा ज्वाइन करने से मु्स्लिम वोटों का फायदा सपा को मिलेगा.
![UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के बीच मायावती को तगड़ा झटका, सपा में शामिल हुआ ये नेता UP Nagar Nikay Chunav 2023 Greater Noida Dadri Municipality BSP leader Ayub Malik join SP Akhilesh Yadav UP Nikay Chunav 2023: निकाय चुनाव के बीच मायावती को तगड़ा झटका, सपा में शामिल हुआ ये नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/17/e9349071d71ae1e5aa52fd118e8894e71681701098156486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी नगर निकाय चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. कई नेता टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. ग्रेटर नोएडा में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के वरिष्ठ नेता और दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे अयूब मलिक (Ayub Malik) समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पार्टी के लखनऊ (Lucknow) कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के समक्ष पार्टी ज्वाइन की. इस दौरान कई दूसरे नेता भी मौजूद रहे. उनके पार्टी में शामिल होते ही समाजवादी पार्टी ने दादरी नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए उन्हें अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं में इससे खुशी का माहौल है.
सपा ने खेला मुस्लिम कार्ड
सपा की सदस्यता देने के बाद ही उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. अब देखना है कि पार्टी का यह मुस्लिम कार्ड उसे कितनी सफलता दिला पाएगा. अयूब मलिक 1989 में बसपा में शामिल हुए थे. अयूब बसपा से दो बार दादरी नगर पालिका का चुनाव लड़ चुके हैं. बताया जा रहा है कि उनके सपा ज्वाइन करने से मु्स्लिम वोटों का फायदा सपा को मिलेगा. अयूब के भाई पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी हो चुकी है और उनकी संपत्ति भी जब्त की जा चुकी है.
पार्टी कर रही जीत का दावा
बता दें कि बसपा अपने लगातार घटते जनाधार को लेकर चिंतित है. यही वजह है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बहुत खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी इसबार किसी भी हाल में अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी दलितों और मुसलमानों को एकसाथ लाने की पूरी कोशिश कर रही है. वहीं अयूब मलिक के सपा में शामिल होने पर पार्टी कार्यकर्ता जीत का दावा कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)