RLD National Executive: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का अभी एलान नहीं हुआ है. हालांकि सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने  राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है. रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित कई नेताओं को जगह दी गई है. रालोद की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.


रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा जिस राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है उसमें दो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, 10 राष्ट्रीय महासचिव, 10 राष्ट्रीय सचिव, एक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और 5 राष्ट्रीय सदस्य बनाए गए हैं. इस लिस्ट के अनुसार पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और डॉ यशवीर सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.  इसके साथ ही पूर्व सांसद मुंशीराम,पूर्व सांसद अमीर आलम, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं त्रिलोक त्यागी को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बनाया गया है. इसके अलावा गिरीश कुमार चौधरी, मिराजुद्दीन अहमद, अकिलुर्रमान खान, अब्दुल सगीर खां, केपी चौधरी, सुखबीर सिंह गठीना को राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए हैं.



प्रवीण कुमार सिंह को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी


वहीं पूर्व विधायक ठा. तेजपाल सिंह, पूर्व विधायक प्रो. किरनपाल सिंह, महेंद्र प्रताप चौधरी, ओंकार सिंह, सुधाकर पांडेय, रमा नागर, कुलदीप उज्जवल, राजकुमार सांगवान, प्रबुद्ध कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव बनाया है. प्रवीण कुमार सिंह को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है और तेजपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, सुखबरी सिंह चौधरी (पूर्व विधायक), सुभाष मिनोचा और मनवीर सिंह को राष्ट्रीय सदस्य की जिम्मेदारी मिली है.


केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात


हाल ही में यूपी उपचुनाव के एलान के बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. इन दोनों की मुलाकात ने यूपी की सियासी हलचलों को तेज कर दिया था. बता दें कि यूपी की  स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.


Watch: गाजीपुर में छात्रों से कराई गई 'मजदूरी', मिड-डे मिल के लिए ढुलवाई जा रहीं लकड़ियां