UP Nagar Nikay Chunav RLD List: यूपी निकाय चुनाव की तारीखों के एलान के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. इस निकाय चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवार के चयन में जुट गई है. सपा और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) यूपी निकाय चुनाव साथ लड़ रहे हैं. तमाम राजनीतिक सरगर्मी के बाद रालोद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. रालोद ने यूपी निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. नगरीय निकाय चुनाव के तहत नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के लिए रालोद ने दूसरी लिस्ट जारी की है. पहली लिस्ट में रालोद ने 19 और दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. अब तक पार्टी ने नगर निकाय चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.


रालोद के प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट


रालोद ने शामली से विजय कुमार कौशिक को अपना उम्मीदवार बनाया है. शामली के बनत से पार्टी ने कुसुम, अमरोहा के धनौरा से सचिन कुमार सैनी, मुरादाबाद के पाकबड़ा से नासिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया गया. वहीं पार्टी ने मेरठ के किठौर से रिहाना, मुजफ्फरनगर के जानसठ से आबिद हुसैन, मुजफ्फरनगर के सिसौली से नीरज, गौतमबुद्ध नगर के जेवर से औरंगजेब अली पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं रोलोद ने गाजियाबाद के मुरादानगर से सलमा, आगरा के अछनेरा से ओमवती सिंह, मथुरा के नंदगांव से मंजू देवी और सहारनपुर के ननौता से अस्मा खातून को उम्मीदवार के तौर पर चुना है.



बता दें कि बीते दिनों रालोद के राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया गया था. इसके बाद रालोद ने यूपी निकाय चुनाव सपा के साथ लड़ने का फैसला किया था. इसके बाद रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने यूपी के चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर चुनाव चिह्न 'हैंडपंप' को निकाय चुनावों में आवंटित करने का अनुरोध किया. उत्तर प्रदेश में 17 नगर निगमों, 199 नगर पालिका परिषदों और 544 नगर पंचायतों के चुनाव दो चरणों में 4 और 11 मई को होंगे. इसकी मतगणना 13 मई को होगी.


ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के लिए रालोद ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें-किसे कहां से मिला टिकट