UP Nikay Chunav 2023: सपा ने आगरा सीट पर बदला मेयर उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट
UP Nikay Chunav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आगरा से अपना मेयर पद का पत्याशी बदल दिया है. उसका एलान शनिवार देर रात किया गया.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए छह नगर निगमों के मेयर (Mayor) प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल (Naresh Uttam Patel) की ओर से यह सूची जारी की गई थी. लेकिन अब उस सूची में बदलाव किया गया है. पार्टी ने आगरा से मेयर (Agra Mayor) का अपना प्रत्याशी बदल दिया है.
सपा ने आगरा से मेयर प्रत्याशी बदले जाने की जानकारी शनिवार देर रात को अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी. पार्टी ने इसकी जानकारी देते हुए लिखा, "आगरा नगर निगम के महापौर पद हेतु समाजवादी पार्टी की पूर्व घोषित प्रत्याशी को निरस्त करते हुए सुश्री जूही प्रकाश जाटव को प्रत्याशी घोषित किया जाता है." हालांकि इससे पहले पार्टी ने इस मेयर सीट पर ललिता जाटव को अपना प्रत्याशी बनाया था.
छह उम्मीदवारों की जारी की थी लिस्ट
सपा ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उम्मीदवारों की यह सूची साझा की थी. साझा की गयी सूची के अनुसार बरेली से संजीव सक्सेना को, मथुरा से पंडित तुलसी राम शर्मा को, वाराणसी से ओपी सिंह को, आगरा से ललिता जाटव को, अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्ला खां को और गाजियाबाद से नीलम गर्ग को पार्टी की ओर से महापौर पद का प्रत्याशी घोषित किया गया था.
गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने नौ अप्रैल को चुनाव अधिसूचना जारी करते हुए यहां पत्रकारों को बताया कि चुनाव दो चरणों में चार मई तथा 11 मई को होगा जबकि 13 मई को मतों की गिनती की होगी. कुमार ने बताया, 'राज्य के 760 नगरीय निकाय चुनाव के अन्तर्गत कुल 14,684 पदों पर चुनाव होंगे.' उन्होंने बताया कि इनमें 17 महापौर, 1420 पार्षद, नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव होगा.