UP Nagar Nikay Chunav 2023: कानपुर (Kanpur) के मोतीझील में शुक्रवार को नगर निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के दौरान उस समय असमंजस की स्थित कायम हो गई, जब बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टिंयों की महापौर पद की प्रत्याशी आमने सामने आ गईं. इस दौरान नजारा देखने लायक था. राजनीति में ऐसे मौके कम ही आते हैं, जब चुनाव प्रचार के दौरान दो दलों के प्रत्याशी आमने सामने आ जाएं.
कुछ देर के लिए आवाक रह गए दोनों
दरअसल शहर के मोतिझील इलाके में बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडे चुनाव प्रचार कर रही थीं. इसी दौरान कांग्रेस की प्रत्याशी आशनी अवस्थी भी वहीं पर पहुंच गईं. वह भी चुनाव प्रचार में निकली थीं. यह नजारा देख दोनों प्रत्याशी कुछ देर के लिए तो अवाक रह गए. लेकिन, यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कुछ ऐसा किया, जिसने सबका दिल जीत लिया.
कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया आशीर्वाद
जब बीजेपी और कांग्रेस की प्रत्याशी आमने-सामने थीं, तो कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी ने आगे बढ़कर उन्हें घेर लिया. इसके बाद आशनी अवस्थी ने बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडे के पैर छू लिए. अब बीजेपी प्रत्याशी प्रमिला पांडे के लिए आशीर्वाद देने के अलावा कोई चारा नहीं था. सो उन्हें भी आशीर्वाद देना ही पड़ा.
बीच सड़क पर हुआ वाकया
दरअसल, पूरा वाकया कानपुर के मोतिझील इलाके में बीच सड़क पर हुआ. इस कारण वहां पर आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई. लोगों ने भी इस वाकये को गंभीरता से देखा. अब यह वाकया पूरे कानपुर में चर्चा का विषय बन गया है. राजनीति हलके में भी इसको लेकर चर्चा है. लेकिन, इसे एक शिष्टाचार ही माना जाना चाहिए.
जारी है खेमेबंदी
यूपी में नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में खेमेबंदी जारी है. हालांकि, बीजेपी को छोड़ सपा, बसपा या कांग्रेस इस चुनाव में उतनी गंभीरता से उतरती हुई नहीं दिख रही है. एक तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस चुनाव को देवावसुर संग्राम का नाम दिया है. वहीं दूसरी ओर सपा, बसपा और कांग्रेस भी अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही है. अब परिणाम क्या होगा, यह तो आने वाला समय ही जानता है.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी ने यूपी निकाय चुनाव को बताया 'देवासुर संग्राम', काशी-मथुरा पर बड़ा बयान