UP Nikay Chunav 2023: केशव प्रसाद मौर्य की बीजेपी के बागियों को बड़ी चेतावनी, बताया अब क्या कार्रवाई होगी
UP Nagar Nikay Chunav: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर तरफ कमल के फूल की आंधी चल रही है. चारों तरफ कमल का फूल खिल रहा है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर औरैया पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने जनसभा की. उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन की सरकार के साथ ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की जनता से अपील की. मौर्य ने कहा कि सपा-बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी अगर जीतता है तो बजट का रोना रोएगा. अगर बीजेपी की ट्रिपल इंजन की सरकार बनती है तो बजट का बहाना नहीं बनाएगा. सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव से पहले ही सपा की साइकिल पंचर हो चुकी है. केवल भष्ट होना बाकी है.
डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर तरफ कमल के फूल की आंधी चल रही है. चारों तरफ कमल का फूल खिल रहा है. कमल का फूल सुशासन, सुरक्षा, विकास की गारंटी है. मैंने भी लोगों को आश्वासित किया है कि डबल इंजन से ट्रिपल इंजन की सरकार बना दीजिए. हर योजना को नगर पंचायत तक पहुचाएंगे.
ट्रिपल इंजन सरकार विकास की गारंटी- केशव प्रसाद मौर्य
सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीजेपी पर दिए गए बयान हिन्दू-मुस्लिम राजनीति बीजेपी कर रही है पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास करने की राजनीति करती है. अखिलेश यादव और उनकी पार्टी और उनके समर्थक कुछ का साथ कुछ का विकास करते हैं. आप किसी से भी पूछिए कि हमने हिंदू-मुस्लिम के बीच में किसी में भेद किया है क्या? भाजपा ही अगला पिछड़ा अनुसूचित वर्ग की त्रिवेणी है और इस त्रिवेणी में कमल खिल रहा है.
UP Nikay Chunav 2023: आजमगढ़ में सीएम योगी ने की निरहुआ की जमकर तारीफ, अखिलेश यादव पर कसा तंज
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और नगर निकाय सरकार ट्रिपल इंजन सरकार विकास की गारंटी है. इसके साथ ही जो बीजेपी के कार्यकर्ता थे और वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं उन पर कार्यवाही की जा रही है. बहुत से लोगों को निष्कासित किया गया है.