UP Nagar Nikay Chunav 2023: अलीगढ़ में आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अतरौली के पुरानी तहसील मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया. वे यहां अतरौली नगर पालिका चेयरमैन पद के लिए भाजपा प्रत्याशी पवन वर्मा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए आए हुए थे. उनके साथ एटा के सांसद राजवीर सिंह राजू, प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह सहित, विधायक, पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे.


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह को याद करते हुए कहा कि बाबूजी जिस भी दिव्य लोक में विराजमान होंगे, मैं यह मानता हूं कि वह उस दिव्य लोक के अधिकारी हैं. इसलिए वह जहां पर भी होंगे वहां से भी हम सबको आशीर्वाद दे रहे होंगे और उनके जीवन काल में आपने यहां पर कमल खिलाया था. पवन वर्मा को जिताया था और उनके जाने के बाद हमारी आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि हम भारी कमल खिलाकर बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम करें. रही बात विकास की तो पवन वर्मा नगर पालिका के अध्यक्ष और उनकी यहां सरकार बननी चाहिए. यहां पर पार्षद भी जीतने चाहिए.


डबल इंजन की सरकार काम कर रही है- केशव
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अगर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार नहीं होती तो हमारी सरकार जो बड़े-बड़े फैसले लेने का काम कर रही है. यह फैसले नहीं ले पाते. प्रदेश का भला नहीं कर पाते. प्रदेश के लोगों को सुरक्षा नहीं दे पाते. अपराधियों माफिया और गुंडों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पाते, लेकिन आज आप सब के आशीर्वाद की ताकत है. डबल इंजन की सरकार यहां काम कर रही है. इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पवन वर्मा और जो पार्षद पद के हमारे प्रत्याशी हैं उन सभी साथियों को आप सब अपना आशीर्वाद दें. उन्हें मुझे अपील करने का अवसर मिला है मैं इसे अपने लिए बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं.


UP Nikay Chunav 2023: सीएम योगी बोले- पूरी दुनिया में उत्तर प्रदेश के नाम से जाना जाता है पहले का दंगा प्रदेश, अब कांवड़ यात्रा...


फर्जी वोटर के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो फर्जीगीरी करेगा वो पकड़ा गया है. इसका मतलब यह है कि आयोग और पुलिस प्रशासन सतर्क है. जो गलत करते हैं वह पकड़े जाते हैं. बड़े शहरों में यह सच है कि मतदान का प्रतिशत कम रहा है, लेकिन वहां नौकरी पेशा से जुड़े हुए लोग रहते हैं. वह शहरों से बाहर रहते हैं और वोट डालने वाले दिन उनको आना चाहिए वह नहीं आ पाते हैं. इस वजह से भी वोट परसेंटेज कम रहता है. लेकिन इसके बाद भी जहां कल 4 मई को चुनाव हुए हैं वहां लगभग 99% इन स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी कमल खिलाएगी.