UP Nikay Chunav 2023 Live: मंत्री संजय निषाद बोले- 'मेरे भाई को मारा, मुझे जेल भेजा, मारने का हुआ प्रयास'
UP Nikay Chunav Live: उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है. अब पहले चरण के लिए चार मई को 37 जिलों में वोटिंग होगी. मंगलवार को ही नेपाल से सटी भारत की सीमा सील कर दी जाएगी.
LIVE
Background
UP Nikay Chunav 2023 Live: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. हर पार्टी अपने नेताओं के साथ वोटर्स को रिझाने में लगी हुई है. वहीं पहले चरण के अंतर्गत चार मई को वोटिंग होगी. वहीं राज्य में पहले चरण का चुनाव प्रचार दो मई को शाम पांच बजे थम जाएगा. वहीं सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी प्रचार किया.
निकाय चुनावों के मद्देनजर नेपाल से सटी भारत की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार को सील कर दी जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नेपाल से सटी भारत की सरहद पर आवाजाही के सभी रास्ते दो मई की शाम को बंद कर दिये जाएंगे, जो चार मई की शाम तक बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि सिर्फ आपात स्थिति में ही वाहनों को सीमा पार करने की इजाजत दी जाएगी. एसएसबी को सीमा सील करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.
सीएम योगी ने सोमवार को मुरादाबाद और उसके बाद प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया. चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हम किसी एक वर्ग की तुष्टिकरण के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं.
जबकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ मेट्रो में यात्रा की. इसके बाद सपा प्रमुख ने कहा, "मेट्रो समाजवादी सरकार की देन हैं. यह परियोजना समय पर पूरी हुई और इसकी लागत भी नहीं बढ़ी. बीजेपी सरकार ने आगे काम नहीं बढ़ाया. मेट्रो से शहर को स्वच्छ, सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलता पर बीजेपी राज में समाजवादी सरकार में जहां तक मेट्रो चली थी उससे आगे नहीं बढ़ सकी. अगर काम पूरा हो जाता तो जाम नहीं लगता, जनता को राहत मिलती."
युवाओं को तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं- योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि 2017 से पहले सत्ता की बागडोर संभाल रहे लोगों ने सिर्फ दोहन किया, युवाओं के हाथों में कलम के की जगह कुछ लोगों ने कट्टा थमाया. उन्होंने कहा, लेकिन आज 'समय बदल चुका है और हम युवाओं को कट्टे (तमंचे) से कलम की ओर लेकर जा रहे हैं. हम अपने युवाओं को तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं.''
लापरवाही क्षम्य नहीं होगी- राज्य निर्वाचन आयुक्त
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने एक बयान में कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान पार्टियां रवाना होंगी और गुरुवार को नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षक तैनात किये गये हैं और प्रेक्षकों को मतदान के पल-पल की जानकारी आयोग को भेजनी होगी.
85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं
पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.
वोटिंग के दौरान ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
यूपी निकाय चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा था कि स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 19,880 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 101477 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 47985 होमगार्ड, पीएसी की 86 कंपनियां, सीएपीएफ की 35 कंपनियां और 7,500 प्रशिक्षण ले रहे उप निरीक्षक तैनात किए जाएंगे.
युवाओं को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम हुआ- योगी
सीएम योगी ने कहा कि आज आजमगढ़ से हर शहर की बेहतरीन कनेक्टिविटी हो गयी है. पांच साल पहले कोई आया हो वो आज आएगा तो आजमगढ़ को पहचान भी नहीं पाएंगा. पूर्व सीएम पांच साल पहले चुनाव प्रचार करने आए थे, आज वो भी सड़क मार्ग से आएंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. आज युवाओं को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम हुआ है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव आया है. इससे यूपी के एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. आज हमारे शहर गंदगी के ढेर नहीं स्मार्ट सिटी के रूप में दिख रहे हैं. शोहदों का आतंक नहीं है, सेफ सिटी बन रहा है.