UP Nikay Chunav 2023 Live: मंत्री संजय निषाद बोले- 'मेरे भाई को मारा, मुझे जेल भेजा, मारने का हुआ प्रयास'

UP Nikay Chunav Live: उत्तर प्रदेश में आज निकाय चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है. अब पहले चरण के लिए चार मई को 37 जिलों में वोटिंग होगी. मंगलवार को ही नेपाल से सटी भारत की सीमा सील कर दी जाएगी.

ABP Live Last Updated: 03 May 2023 07:12 PM
युवाओं को तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं- योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि 2017 से पहले सत्ता की बागडोर संभाल रहे लोगों ने सिर्फ दोहन किया, युवाओं के हाथों में कलम के की जगह कुछ लोगों ने कट्टा थमाया. उन्होंने कहा, लेकिन आज 'समय बदल चुका है और हम युवाओं को कट्टे (तमंचे) से कलम की ओर लेकर जा रहे हैं. हम अपने युवाओं को तमंचे नहीं टैबलेट दे रहे हैं.''

लापरवाही क्षम्य नहीं होगी- राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने एक बयान में कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान पार्टियां रवाना होंगी और गुरुवार को नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षक तैनात किये गये हैं और प्रेक्षकों को मतदान के पल-पल की जानकारी आयोग को भेजनी होगी.

85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं

पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. आयोग के बयान के अनुसार नगर निगमों के 10 पार्षदों समेत कुल 85 प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

वोटिंग के दौरान ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

यूपी निकाय चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताते हुए विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा था कि स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 19,880 निरीक्षक-उपनिरीक्षक, 101477 मुख्य आरक्षी-आरक्षी, 47985 होमगार्ड, पीएसी की 86 कंपनियां, सीएपीएफ की 35 कंपनियां और 7,500 प्रशिक्षण ले रहे उप निरीक्षक तैनात किए जाएंगे.

युवाओं को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम हुआ- योगी

सीएम योगी ने कहा कि आज आजमगढ़ से हर शहर की बेहतरीन कनेक्टिविटी हो गयी है. पांच साल पहले कोई आया हो वो आज आएगा तो आजमगढ़ को पहचान भी नहीं पाएंगा. पूर्व सीएम पांच साल पहले चुनाव प्रचार करने आए थे, आज वो भी सड़क मार्ग से आएंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. आज युवाओं को टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का काम हुआ है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव आया है. इससे यूपी के एक करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा. आज हमारे शहर गंदगी के ढेर नहीं स्मार्ट सिटी के रूप में दिख रहे हैं. शोहदों का आतंक नहीं है, सेफ सिटी बन रहा है.

संत कबीर नगर में मुख्‍यमंत्री योगी

मुख्‍यमंत्री योगी ने संत कबीर नगर में नगर निकाय चुनावों के लिए भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''हमारे शहर 'सेफ सिटी' बन सकें, 'स्मार्ट सिटी' और 'नॉलेज सिटी' बन सकें, इसके लिए नगर निकायों में भी अच्छे लोगों का निर्वाचित होना आवश्यक है. (इन निकायों में) पूर्ण बहुमत से 'डबल इंजन' की सरकार के साथ तीसरा इंजन भी जुड़ेगा जो विकास को दोगुना नहीं, बल्कि तीन गुना और पांच गुना आगे बढ़ाएगा.''

आज किसी गुंडे के हाथ में तमंचा नहीं है- योगी

योगी आदित्‍यनाथ ने कहा, ''हमने विकास को खांचों में बांटकर नहीं देखा. हमने गरीब कल्याण की योजनाओं को बिना किसी भेदभाव के हर व्‍यक्ति तक पहुंचाया है. ऐसा करने से पहले हमने उसकी जाति और मजहब नहीं देखा. अगर वह प्रदेश का नागरिक है तो उसे शासन की योजनाओं का लाभ मिलना ही चाहिए. आज किसी गुंडे के हाथ में तमंचा नहीं है. आज युवाओं के हाथ में टैबलेट है. राज्‍य सरकार प्रदेश के दो करोड़ युवाओं को टैबलेट दे रही है. अब तक 20 लाख युवाओं को (यह) दिया जा चुका है, बाकी के लिए लगातार प्रयास जारी है.''

सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तय- केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से जीत की ओर अग्रसर है और 13 मई को आने वाले चुनाव परिणाम में सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तय है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार और लूट हुई- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार शहरों में जन सुविधाएं तक नहीं दे सकी. स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा दिया है. शहरों की स्मार्ट सिटी में कोई जन सुविधा नहीं है. स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार और लूट हुई है. 

UP Nikay Chunav 2023 Live: BJP के पास जनता को बताने के लिए खुद का कोई काम नहीं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग नफरत फैलाने और हिन्दू-मुस्लिम व समाज को लड़ाने की राजनीति कर रहे हैं. इनके पास जनता को बताने के लिए खुद का कोई काम नहीं है. बीजेपी सरकार ने नगरों में अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों को रोक दिया.

UP Nikay Chunav 2023 Live: बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर गोविंद भाटी बीजेपी में शामिल

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मेरठ से बसपा के मंडल कोआर्डिनेटर गोविंद भाटी को पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. गोविंद भाटी की गिनती बीएसपी चीफ मायावती के करीबी नेताओं में होती थी.

UP Nikay Chunav 2023 Live: दीपावली और होली के अवसर पर फ्री में सिलेंडर देंगे- सीएम योगी

UP Nikay Chunav 2023 Live: बीजेपी में शामिल होंगे बीएसपी नेता गौतम भाटी

निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर नाराज नेताओं की सूची अब और लंबी होते जा रही है. अब इस सूची में बीएसपी चीफ मायावती के एक और करीबी नेता का नाम जुड़ने जा रहा है. बीएसपी के मंडल कोऑर्डिनेटर रहे गौतम भाटी बुधवार को बीजेपी में शामिल होंगे.

UP Nikay Chunav 2023 Live: 37 जिलों में 2.40 करोड़ से अधिक वोटर्स डालेंगे वोट

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण में चार मई को सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल के 37 जिलों के 2.40 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे.

UP Nikay Chunav 2023 Live: वोटिंग से पहले अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने मतदान के दिन आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराने का निर्देश देते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रदेश में दो चरणों में चार मई और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होगी.

UP Nikay Chunav 2023 Live: सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षक तैनात किये गए- अधिकारी

राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रेक्षक तैनात किये गये हैं और प्रेक्षकों को मतदान के पल-पल की जानकारी आयोग को भेजनी होगी. आयुक्‍त ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने में अव्यवस्था फैलाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखकर उनके विरूद्ध समय से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करायी जाएगी.

UP Nikay Chunav 2023 Live: फर्जी मुकदमे लिखकर जेल भेजने की मिल रही धमकी- सपा

समाजवादी पार्टी ने कहा है कि मिर्जापुर की छानबे में बीजेपी के इशारे पर पुलिस पूरी तरह से निरंकुशता का प्रदर्शन कर रही है. खुलेआम समाजवादी पार्टी के समर्थकों, प्रमुख कार्यकर्ताओं, प्रधानों व अन्य सम्मानित लोगों को थाने में बुलाकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने और डलवाने का दबाव बना रही है. ऐसा न करने पर उन्हें फर्जी मुकदमे लिखकर जेल भेजने की धमकी दी जा रही है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: निकाय चुनाव के लिए 9 मंडलों के 37 जिलों में कल होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान गुरुवार को होगा और राज्‍य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी चुनाव कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. राज्‍य निर्वाचन आयुक्‍त मनोज कुमार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान पार्टियां रवाना होंगी और गुरुवार को नौ मंडलों के 37 जिलों में मतदान कराया जाएगा.

UP Nikay Chunav 2023 Live: गोंडा नगर पालिका में काफी भ्रष्टाचार की शिकायत शासन तक पहुंची- केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गोंडा नगर पालिका में काफी भ्रष्टाचार की शिकायत शासन तक पहुंची है और चुनाव के बाद प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवाकर दोषी लोगों को जेल भेजा जाएगा.

UP Nikay Chunav 2023 Live: विकास की गाड़ी को तेजी से बढ़ाने के लिए तीसरे इंजन की जरूरत- केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि शहर में विकास की गाड़ी को तेजी से बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार के साथ ही अब तीसरे इंजन की जरूरत है. उन्‍होंने कहा कि आप सब मिलकर यहां भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाइए। केन्द्र और प्रदेश की सरकारें विकास के लिए जी जान लगा देंगी.

UP Nikay Chunav 2023 Live: अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने की गारंटी- केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कमल का फूल सुरक्षा, अपराधियों को जेल में डालने और भ्रष्टाचारियों को जेल में डालने की गारंटी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों में दिल्ली व लखनऊ से विकास की जो योजनाएं बनती थीं, उसमें 85 प्रतिशत धन नेता और अधिकारी खा जाते थे.

UP Nikay Chunav 2023 Live: सपा अब समाप्त वादी पार्टी हो चुकी है- केशव प्रसाद मौर्य

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने यह भी कहा कि सपा से मुक्ति के लिए चुनावी यज्ञ में हर किसी को आहुति देनी चाहिए, निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव का आगाज है. मौर्य ने मतदाताओं से आह्वान किया कि ''सपा अब समाप्त वादी पार्टी हो चुकी है. विधानसभा चुनाव में साइकिल (सपा का चुनाव चिन्ह) पंचर हो गई थी और निकाय चुनाव में भी साइकिल को पंचर करना है।''

UP Nikay Chunav 2023 Live: सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता प्रचार पर नहीं निकल रहे- केशव प्रसाद मौर्य

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा, बसपा और कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भी उनकी हार निश्चित है, इसीलिए सपा, बसपा और कांग्रेस के नेता प्रचार पर नहीं निकल रहे है. सपा पर तीखे प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि इस पार्टी का चरित्र अपराधियों व माफियाओं को संरक्षण देने का रहा है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: निकाय चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तय: केशव प्रसाद मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कहा कि राज्य के नगर निकाय चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीत की ओर अग्रसर है और 13 मई को आने वाले चुनाव परिणाम में सपा, बसपा और कांग्रेस की हार तय है. उपमुख्‍यमंत्री मंगलवार को रामलीला मैदान में गोंडा नगर पालिका के चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी लक्ष्मी राय चंदानी के पक्ष में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे.

जिंदगी की यही निज़ाम है अच्छे लोग नहीं हैं तो बुरे लोग कैसे रह जाएंगे?- आजम खान

आजम खान ने कहा कि जिंदगी की यही निज़ाम है अच्छे लोग नहीं हैं तो बुरे लोग कैसे रह जाएंगे? जिन लोगों ने यह समझ लिया है कि वह सत्ता का पट्टा लिखवा कर लाये हैं तो ऐसा नहीं है. हमनें मिसेज इंदिरा गांधी का भी दौर देखा, राजीव गांधी से ज्यादा तो सांसद किसी पास नहीं थे. चिथड़े भी नहीं मिले होंगे तो जब कुदरत इन्तेकाम लेती है. 

जिंदगी की यही निज़ाम है अच्छे लोग नहीं हैं तो बुरे लोग कैसे रह जाएंगे?- आजम खान

आजम खान ने कहा कि जिंदगी की यही निज़ाम है अच्छे लोग नहीं हैं तो बुरे लोग कैसे रह जाएंगे? जिन लोगों ने यह समझ लिया है कि वह सत्ता का पट्टा लिखवा कर लाये हैं तो ऐसा नहीं है. हमनें मिसेज इंदिरा गांधी का भी दौर देखा, राजीव गांधी से ज्यादा तो सांसद किसी पास नहीं थे. चिथड़े भी नहीं मिले होंगे तो जब कुदरत इन्तेकाम लेती है. 

मेरठ में अखिलेश की साइकिल को सपा के दिग्गजों से चुनौती

मेरठ में सपा के दिग्गजों की नाराजगी कहीं साइकिल की जीत पर भारी पड़ ना जाए. सपा विधायक शाहिद मंजूर, सपा विधायक हाजी रफीक अंसारी, पूर्व विधायक योगेश वर्मा सपा के अभियान से दूर हैं. अंसारी वोट एक लाख से ज्यादा हैं, शाहिद मंजूर का अपना कद है. अतुल प्रधान के रवैए से सब खफा हैं.

भाजपा देश के संविधान को खत्म करना चाहती है- शिवपाल

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा देश के संविधान को खत्म करना चाहती है.

निकाय चुनाव को लेकर पूरे यूपी में हाई अलर्ट

निकाय चुनाव को लेकर पूरे यूपी में हाई अलर्ट है. कौशांबी में अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों पर खास नजर रखी जा रही है. श्रावस्ती में भारत नेपाल बॉर्डर को सील किया गया है.

हमने जो कहा सो करके दिखाया- योगी

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड में किसी नेता का गुर्गा यहां के संसाधनों पर डकैती नहीं डाल सकता. हम यहां के संसाधन पर डकैती डालने की छूट किसी को नहीं देंगे. सरकार ने पहले से कह रखा है. किसी गरीब और किसी शरीफ को छेड़ना नहीं है, लेकिन किसी गुंडे किसी अपराधी को सीना तानकर चलने नहीं देना है. सीएम ने कहा कि आज सरकार की नीति स्पष्ट है. डबल इंजन की सरकार जिस मजबूती से काम कर रही है वह किसी से छिपा नहीं है. हमने जो कहा सो करके दिखाया. हर गरीब को मकान देने का काम किया है. पिछले छह वर्ष में पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में 54 लाख गरीबों को एक-एक लाख आवास उपलब्ध कराया गया है.

बीजेपी घबराई हुई है- वंदना मिश्रा

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सपा की मेयर पद की उम्मीदवार वंदना मिश्रा ने भी अलग अलग वार्डो में प्रचार किया है, उनका कहना है कि बीजेपी ने लखनऊ को गार्बेज सिटी बना दिया है. वो ये भी कह रही हैं कि बीजेपी ने इस पूरे चुनाव में अपनी सारी फौज उतार दी है इससे साफ पता चलता है कि बीजेपी कितनी घबराई हुई है.

बीजेपी पहले से भी बेहतर परफॉर्म करेगी- दिनेश शर्मा

उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा का कहना है कि इस बार निकाय चुनाव में बीजेपी पहले से भी बेहतर परफॉर्म करेगी. उन्होंने अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी ने जो गुंडागर्दी थी जो प्रदेश में माफियागिरी थी उसको कूड़ा कर दिया है. सहारनपुर में जयंत चौधरी के शामिल ना होने पर कहा कि अखिलेश यादव को सब उनके साथी छोड़ कर जा रहे हैं.

बीएसपी ने भी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया

आगरा में निकाय चुनाव का नायक बनने के लिए बीएसपी ने भी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा दिया है. बीएसपी प्रत्याशी डॉ लता बाल्मीकि गली गली और घर घर जाकर वोट मांग रही हैं. उनके मुताबिक सर्व समाज उन्हें वोट करने जा रहा है. इस बार बदलाव होकर रहेगा, वहीं बीएसपी प्रत्याशी के समर्थकों का भी जोश हाई लग रहा है.

दंगा नहीं, बल्कि सभी ओर चंगा ही चंगा- योगी

योगी ने कहा, ''यह वही उत्तर प्रदेश था जहां पर्व और त्योहार भय और आतंक के साये में मनाए जाते थे. लेकिन आज प्रदेश में पर्व और त्योहार खुशहाली लाते हैं. आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं, दंगा नहीं, बल्कि सभी ओर चंगा ही चंगा है.'' उन्होंने कहा जो लोग पहले आतंक के बल पर गरीबों की संपत्तियों पर कब्जा करते थे, व्यापारियों से रंगदारी वसूलते थे, आज गले में तख्ती लटकाकर जाने के लिए मजबूर हुए हैं. उन्होंने कहा कि आज व्यापारी को राज्य के व्यापारी कल्याण बोर्ड की ओर से 10 लाख रुपये की सुरक्षा बीमा दिया जा रहा है.

प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रख देती है- योगी

माफिया अतीक अहमद के संदर्भ में इशारा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''जहां अन्याय और अत्याचार से पीड़ित व्यक्ति न्याय पाने की अभिलाषा से आता है, कुछ लोगों ने उस प्रयागराज की धरती को अन्याय और अत्याचार का शिकार बना दिया था. लेकिन यह प्रकृति ना किसी पर अत्याचार करती है और ना किसी के अत्याचार को स्वीकार करती है. सबका हिसाब बराबर करके रख देती है.''

हमने तुष्टिकरण नहीं, सशक्तिकरण पर ध्यान दिया- योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रयागराज में कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने तुष्टिकरण नहीं, बल्कि सशक्तिकरण पर ध्यान दिया है, सब का विकास किया है. महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के पक्ष में शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लीडर प्रेस ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''आज उत्तर प्रदेश, परिवारवादी और जातिवादी मानसिकता के दलों से आगे बढ़कर एक राष्ट्रवाद की सोच के साथ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.''

बुंदेलखंड जल संकट से जूझता था- योगी

सीएम योगी ने कहा कि बुंदेलखंड जल संकट से जूझता था. हर घर शुद्ध जल अगले तीन महीने में पहुंचाएंगे. गगरी लेकर माताओं को यहां से नहीं जाना होगा. बुंदेलखंड को हरा भरा बनाएंगे, नेता का गुर्गा डकैती नहीं डाल पाएगा, कुछ को अंदर डाल चुके हैं. किसी को भी संसाधन पर लूट की छूट सरकार नहीं देगी. गुंडा सीना तानकर नहीं चल पाएगा.

BJP ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज बीजेपी संगठन ने शहर के पुराने इलाके में रोड शो निकालकर जन समर्थन की अपील की. आगरा में नूरी दरवाजा इलाके से भगत सिंह की प्रतिमा से शुरू हुआ रोड शो शहर के कई सारे हिस्से से होकर निकला. रोड शो में प्रभारी मंत्री एके शर्मा, समेत तमाम जनप्रतिनिधि और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

UP Nikay Chunav 2023 Live: आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज हमारे नगर सेफ सिटी हो रहे हैं. आज युवाओं के हाथों में तमंचा नहीं है क्योंकि उन्हें तमंचे का दुष्परिणाम पता है. आज उनके हाथ में टैबलेट है और यह टैबलेट उसके टैलेंट को टेक्नोलॉजी से जोड़ेगा."

UP Nikay Chunav 2023 Live: उत्तर प्रदेश में सब ओर चंगा ही चंगा है- सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, "आज प्रदेश में कर्फ्यू नहीं, दंगा नहीं, उत्तर प्रदेश में सब ओर चंगा ही चंगा है, क्योंकि सरकार की कार्रवाई 'जीरो टॉलरेंस' नीति पर है."

UP Nikay Chunav 2023 Live: सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ काम किया- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "हमने तो सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ काम किया है. हमने कब जाति, धर्म, मजहब के आधार पर किसी के साथ भेदभाव किया. हमने कभी तुष्टिकरण को प्रोत्साहित नहीं किया, जो इसे प्रोत्साहित करते थे वही भेदभाव, बंटवारा करते थे.

बदल रही है प्रयागराज की पहचान, विपक्षी पार्टियों ने अपराधियों को बढ़ाया- केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'प्रयागराज की पहचान बदल रही है. विपक्षी पार्टियों ने अपराधियों को बढ़ाने का काम किया था. अब इन पार्टियों की विदाई का वक्त है.'

UP Nikay Chunav 2023 Live: थोड़ी देर में प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. बीजेपी के ओर से प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज जा रहे हैं. अतीक अहमद की हत्या के बाद सीएम योगी पहली बार प्रयागराज जा रहे हैं.

UP Nikay Chunav 2023 Live: बीजेपी ने लखनऊ को बना दिया कचराघर- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव बीजेपी ने शहर को कचराघर बना दिया है. इसलिए आगामी 4 मई 2023 को साइकिल निशान वाले बटन को दबाकर इस बार राजधानी लखनऊ नगर निगम में बीजेपी को हराएं और समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा को भारी बहुमत से जिताएं ताकि यह शहर फिर अपना पुराना गौरव प्राप्त कर सके.

UP Nikay Chunav 2023 Live: प्रतापगढ़ की पहचान को खत्म किया गया- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इतना नहीं यहां की पहचान ऑटो ट्रेक्टर लिमिटेड (एटीएल) को बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ के बारे में कहा जाता था कि ‘ना सौ पढ़ा ना एक प्रतापगढ़ा’ यानी 100 पढ़े लिखों पर एक प्रतापगढ़ का व्यक्ति भारी पड़ता था, लेकिन उसकी पहचान को खत्म किया गया.

UP Nikay Chunav 2023 Live: 80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन का सिलसिला जारी- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘‘80 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन का सिलसिला जारी है. आयुष्मान के तहत मुफ्त इलाज किया जा रहा है. निराश्रित, निर्धन असहाय लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में घर दिए जा रहे हैं. शौचालय बनवाए जा रहे हैं. उज्ज्वला योजना के तहत सभी घरों में रसोई गैस सिलेंडर पहुंचाए गए हैं.’’

UP Nikay Chunav 2023 Live: जनता के लिए बीजेपी ने कोई काम नहीं किया- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि शहर में नाले, नालियां  गंदगी से भरी है. गोमती नदी में गंदे नाले गिर रहे हैं. लोगों को साफ पानी उपलब्ध नहीं है. कूड़ा निस्तारण नहीं हो रहा है. कूड़े से बिजली नहीं बनी. भाजपा सरकार में लूट, भ्रष्टाचार बढ़ा है. जनता के लिए भाजपा ने कोई काम नहीं किया है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: हमारी सरकार ने नौ साल में पूरा किया हर काम- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि विपक्ष की सरकारें जो 60 साल में नहीं कर पाई उसे केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने नौ साल में पूरा करके दिखाया है.

UP Nikay Chunav 2023 Live: बीजेपी राज में मेट्रो का काम नहीं बढ़ा आगे- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने अपने स्वागत में उमड़े जनसमूह और मीडिया से कहा कि मेट्रो समाजवादी सरकार की देन हैं. यह परियोजना समय पर पूरी हुई और इसकी लागत भी नहीं बढ़ी. बीजेपी सरकार ने आगे काम नहीं बढ़ाया. मेट्रो से शहर को स्वच्छ, सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलता पर बीजेपी राज में समाजवादी सरकार में जहां तक मेट्रो चली थी उससे आगे नहीं बढ़ सकी. 

UP Nikay Chunav 2023 Live: मुरादाबाद का पीतल कारोबार अपने वैभव को दोबारा प्राप्त कर रहा- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद के पीतल उद्योग की चर्चा करते हुए कहा कि पहले यह मंदी के दौर से गुजर रहा था और कारीगर पलायन कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘अब मुरादाबाद का पीतल कारोबार अपने वैभव को दोबारा प्राप्त कर रहा है. उसकी वैश्विक पहचान बढ़ी है. उसका निर्यात बढ़ा है.’’ सीएम योगी ने मुरादाबाद के शिल्पी व पद्मश्री विजेता दिलशाद हुसैन का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया; उनके हाथ की बनी कलाकृति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर को भेंट की.

UP Nikay Chunav 2023 Live: अखिलेश यादव ने की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा को जिताने की अपील

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नगर निगम के चुनाव प्रचार के दौरान लखनऊ में सोमवार को सपा की मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार को धार दी. सपा प्रमुख ने मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा को जिताने की अपील की. इस दौरान अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो से यात्रा की.

UP Nikay Chunav 2023 Live: हम तुष्टिकरण के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं- सीएम योगी

मुरादाबाद और उसके बाद प्रतापगढ़ तथा जौनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हम किसी एक वर्ग की तुष्टिकरण के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं.

UP Nikay Chunav 2023 Live: यूपी में अब ‘माफिया राज’ नहीं है, गुंडे मांग रहे दया की भीख- सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि बीजेपी की सरकार ने ‘तुष्टीकरण’ के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित कर लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य में अब ‘माफिया राज’ नहीं है और गुंडे जो पहले खुला घूमते थे अब गले में तख्ती लटका कर दया की भीख मांग रहे हैं.

UP Nikay Chunav 2023 Live: जब सरकार बदलेगी तो इससे लंबी लाइन खींचेगी- आजम खान

आजम खान ने सभा में आयी भीड़ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा,‘‘ देखो यह अधिकारी तो उनके साथ हैं, जिनकी सरकार है. अब इन्हें मालूम हो गया कि यहां तक नेता ज्यादती करा सकते हैं, अब इससे ज्यादा आगे आने वाली सरकार कराएगी. समझ तो गए होगे हमारा मतलब, देखो यह इतनी लाइन खींच गई अब जब सरकार बदलेगी तो इससे लंबी लाइन खींचेगी.’’

UP Nikay Chunav 2023 Live: बीजेपी के बागियों को कांग्रेस ने दिया समर्थन

यूपी के श्रावस्ती में पहले चरण में ही चुनाव होना है. इस बीच इकौना का निकाय चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. यहां पर 15 सालों से बीजेपी के चेयरमैन बागी हो गए हैं और उन्होंने अब कांग्रेस के समर्थन का एलान कर दिया है. 

UP Nikay Chunav 2023 Live: आजम खान का दावा- 2027 प्रदेश में सपा की सरकार आएगी

आजम खान ने नालापार में आयोजित एक नुक्कड़ सभा में कहा कि 2027 प्रदेश में सपा की सरकार आएगी और जनता से दावा किया कि ‘‘तवे से रोटी पलट जाएगी. नालापार वालों जिन पुलिस वालों ने तुम्हारे घरों के दरवाजे तोड़े हैं और जिन्होंने तुम्हें ठोकरें मारी हैं, यही खड़े होकर इसी बूट से तुम्हे सैल्यूट किया करेंगे.’’

UP Nikay Chunav 2023 Live: अगली सरकार इससे भी लंबी लकीर खींचेगी- आजम खान

निकाय चुनाव के लिए प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री आजम खान ने सोमवार को तल्ख लहजे में सत्तारुढ़ बीजेपी और अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जो कुछ इस (बीजेपी) सरकार में ज़ुल्म हुए हैं, अगली सरकार इससे भी लंबी लकीर खींचेगी.

UP Nikay Chunav 2023 Live: स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से होगा मतदान- अधिकारी

बहराइच के जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि नगर निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत (सशस्त्र सीमा बल के साथ हुई बैठक में) यह निर्णय लिया गया है कि चार मई, 2023 को होने वाले मतदान से 48 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया जाएगा.

UP Nikay Chunav 2023 Live: आपात स्थिति में ही वाहनों को सीमा पार करने की इजाजत- अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्‍द्र कुमार ने बताया कि सिर्फ आपात स्थिति में ही वाहनों को सीमा पार करने की इजाजत दी जाएगी. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को सीमा सील करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. निकाय चुनाव के लिए मतदान से 48 घंटे पहले सीमा सील करने का फैसला हाल में भारत और नेपाल के अधिकारियों की बैठक में लिया गया था.

नेपाल से सटी भारत की सीमा आज होगी सील

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर नेपाल से सटी भारत की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार को सील कर दी जाएगी. राज्य में पहले चरण के चुनाव प्रचार का मंगलवार को अंतिम दिन है. इसके बाद राज्य में चार मई को वोटिंग होगी.

बैकग्राउंड

UP Nikay Chunav 2023 Live: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. हर पार्टी अपने नेताओं के साथ वोटर्स को रिझाने में लगी हुई है. वहीं पहले चरण के अंतर्गत चार मई को वोटिंग होगी. वहीं राज्य में पहले चरण का चुनाव प्रचार दो मई को शाम पांच बजे थम जाएगा. वहीं सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी प्रचार किया. 


निकाय चुनावों के मद्देनजर नेपाल से सटी भारत की सीमा मतदान से 48 घंटे पहले यानी मंगलवार को सील कर दी जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सतेन्‍द्र कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि नेपाल से सटी भारत की सरहद पर आवाजाही के सभी रास्ते दो मई की शाम को बंद कर दिये जाएंगे, जो चार मई की शाम तक बंद रहेंगे. उन्होंने बताया कि सिर्फ आपात स्थिति में ही वाहनों को सीमा पार करने की इजाजत दी जाएगी. एसएसबी को सीमा सील करने की जिम्मेदारी दी जाएगी.


सीएम योगी ने सोमवार को मुरादाबाद और उसके बाद प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी और गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया. चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के मूल मंत्र को लेकर आगे बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हम किसी एक वर्ग की तुष्टिकरण के बजाय विकास पर ध्यान केंद्रित करते हैं. 


जबकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ मेट्रो में यात्रा की. इसके बाद सपा प्रमुख ने कहा, "मेट्रो समाजवादी सरकार की देन हैं. यह परियोजना समय पर पूरी हुई और इसकी लागत भी नहीं बढ़ी. बीजेपी सरकार ने आगे काम नहीं बढ़ाया. मेट्रो से शहर को स्वच्छ, सुरक्षित पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलता पर बीजेपी राज में समाजवादी सरकार में जहां तक मेट्रो चली थी उससे आगे नहीं बढ़ सकी. अगर काम पूरा हो जाता तो जाम नहीं लगता, जनता को राहत मिलती."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.