UP Nagar Nikay Chunav 2023: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 3115895 मतदाता नगर निगम और 10 नगर पंचायतों (Nagar Panchayat) में वोट डालेंगे. जिले में महापौर (Mayor) समेत 10 चेयरमैन (Chairman), 110 पार्षद और 129 वार्ड सदस्य चुनने के लिए मतदान होगा. जिले में नगर निगम (Municipal Corporation) के लिए 2924375 मतदाता मतदान करेंगे. वहीं जिले की 10 नगर पंचायतों के लिए 191220 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
जिले में बढ़े हैं 7 लाख 28 हजार मतदाता
जिले में निकाय चुनाव में वोट देने के लिए जनपद में 728327 नए मतदाता बढ़े हैं. साल 2017 में 2387568 वोटर मतदाता सूची में शामिल थे. जबकि इस बार कुल 3115895 मतदाताओं में से 1460767 महिलाएं और 1655128 पुरुष वोटर हैं. इनमें से नगर निगम के चुनाव में 1367862 महिलाएं व 1556813 पुरुष मतदाता हैं.
लखनऊ नगर निगम में हैं आठ जोन
जानकारी हो कि लखनऊ नगर निगम में कुल आठ जोन हैं. जोन 1 में 291699, जोन 2 में 258187, जोन 3 में 503352, जोन 4 में 264484 मतदाता, जोन 5 में 262911, जोन 6 में 566437, जोन 7 में 399467 और जोन 8 में 378138 मतदाता हैं.
नगर पंचायतों में हैं इतने वोटर
जिले की 10 नगर पंचायतों की बात करें तो अमेठी में 13162, इटौंजा में 6721, काकोरी में 19387, गोसाईगंज में 8494 और नगराम में 9735 मतदाता हैं. इसी तरह बंथरा में 20707, बीकेटी में 57565, मलिहाबाद में 22131, महोना में 7162 और मोहनलालगंज में 26103 मतदाता हैं.
नगर निगम में 6 जगह होगा नामांकन
राजधानी लखनऊ में महापौर पद के लिए नामांकन लाल बाग स्थित मुख्यालय पर ही होगा. पार्षद पद के लिए मुख्यालय के अलावा कम्युनिटी सेंटर राजाजीपुरम, कम्युनिटी सेंटर महानगर, नगर निगम जोन 4 के कार्यालय गोमती नगर, कम्युनिटी सेंटर बंगला बाजार प्रथम, कम्युनिटी सेंटर बंगला बाजार द्वितीय बोर्ड पर भी प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे.
तहसीलों में होंगे नगर पंचायतों के नामांकन
जिले में नगर निगम चुनाव के लिए 670 मतदान केंद्रों पर 2507 मतदान बूथ बनाए जाने हैं. यहां 110 वार्ड के पार्षद और मेयर पद के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव में 6017 ईवीएम का इस्तेमाल होगा. नगर पंचायतों के लिए 94 मतदान केंद्रों के 214 बूथों पर मतदान होगा. इस तरह जिले में कुल 11 निकायों के लिए 764 मतदान केंद्रों के 2721 बूथों पर वोट डाले जाएंगे.
चुनाव के लिए 17,000 कार्मिकों की जरूरत
लखनऊ में 776 मतदान केंद्रों में से 122 को संवेदनशील, 126 को अति संवेदनशील और 41 को अति संवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है. पूरे जिले को 35 जोन और 130 सेक्टरों में बांटा गया है. 297 मतदान केंद्रों की विशेष निगरानी और सुरक्षा की जाएगी. चुनाव के लिए जिले में लगभग 17,000 कार्मिकों की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023: बीजेपी के टिकट पर हैट्रिक लगाएंगी मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी? यूपी निकाय चुनाव पर किया ये दावा