UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में आईएमसी (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) ने भड़काऊ बयान दिया है. आईएमसी के फरीदपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए तौकीर रजा ने कहा है कि आप सभी को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अजीम (Ashraf Azeem) की हत्या का बदला लेना है. आजम खान (Azam Khan) की जिल्लत का बदला लेना है. तौकीर रजा के भड़काऊ बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


तौकीर रजा ने आगे कहा, "मुसलमानों अब सुधर जाओ, अगर अभी भी नहीं सुधरे तो इससे भी बुरा हश्र होगा." तौकीर रजा ने मुसलमानों को भड़काते हुए कहा, "आप सभी को अतीक और अशरफ की हत्या का बदला लेना है. आजम खान की जिल्लत का बदला लेना है." इतना ही नहीं तौकीर रजा ने यह भी कहा कि अतीक और अशरफ के कत्ल की जितनी जिम्मेदार बीजेपी है, उतनी ही समाजवादी पार्टी भी है. अखिलेश यादव का भी इसमें हाथ है.


फरीदपुर थाने की पुलिस भी थी मौजूद 


गौरतलब है कि बरेली में 11 मई को दूसरे चरण में निकाय चुनाव होना है. इसमें फरीदपुर नगर पालिका परिषद से आईएमसी के प्रत्याशी इस्तखार जरीवाला अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे है. तौकीर रजा अपनी पार्टी के प्रत्याशी इस्तखार जरीवाला के लिए फरीदपुर के भूरे गोटिया में रविवार की शाम चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. तौकीर रजा जिस वक्त जहर उगल रहे थे, उस वक्त वहां फरीदपुर थाने की पुलिस भी मौजूद थी.


15 अप्रैल को हुई थी अतीक अहमद-अशरफ की हत्या


इस बीच किसी ने तौकीर के भड़काऊ बयान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बता दें कि 15 अप्रैल को प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ अजीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: अखिलेश यादव को BJP सांसद साक्षी महाराज की चुनौती, कहा- 'अगर तमंचा दिखा दें तो...'