UP Nikay Chunav 2023: मायावती ने की बैलेट पेपर से मेयर का चुनाव करवाने की मांग, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
UP Politics: मायावती ने कहा कि बीजेपी की मुस्लिम समाज के प्रति नकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि इनकी सरकार में भी वे लोग लगभग उतने ही असुरक्षित महसूस करते हैं जितने वे कांग्रेस पार्टी के राज में थे.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने सोमवार को राज्य में नगरीय निकायों के चुनाव में नगर निगम के चुनाव भी मत पत्र कराने की मांग की है. मायावती ने कहा, ''नगर निगम का चुनाव ईवीएम से नहीं बल्कि मत पत्रों से ही करायें. इसके अलावा चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष कराये जायें. यह सरकार से और संबंधित अधिकारियों से हमारी मांग है.'' राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार के अनुसार 17 महापौर, 1420 पार्षद का चुनाव ईवीएम से होगा, जबकि नगर पालिका परिषदों के 199 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषदों के 5327 सदस्य, नगर पंचायतों के 544 अध्यक्ष और नगर पंचायतों के 7178 सदस्यों के निर्वाचन के लिये चुनाव मत पत्र के जरिए होगा.
मायावती ने कहा कहा, ''बसपा ने यह चुनाव पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ने का फैसला किया है ताकि प्रदेश में नगर निकाय स्तर पर सही लोग चुनकर जा सकें और फिर वे सर्वसमाज में से विशेषकर ग़रीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के हितों का हर मामले में पूरा-पूरा ध्यान रखने की जिम्मेदारी निभा सकें.'' उन्होंने कहा कि निकाय स्तर पर भी जागरूक, निर्भीक, योग्य और ईमानदार जनप्रतिनिधि चुनने की सख़्त ज़रूरत है जिसमें ख़ासकर ग़रीबों, दलितों, पिछड़ों व मुस्लिम और अन्य अक्लियतों आदि को भी अपनी अहम भूमिका निभानी होगी.
बीजेपी पर मायावती ने लगाया ये आरोप
मायावती ने कहा कि यदि ये नगर निकाय के चुनाव सरकारी द्वेष, पक्षपात व अनुचित दख़लन्दाज़ी आदि से मुक्त और पाक-साफ होकर चुनाव की प्रक्रिया को सही से लागू करके कराये गये, तो फिर इस चुनाव का महत्त्व खासकर यूपी के नगर विकास व यहां के लोगों की उन्नति एवं स्थानीय स्तर पर रोटी-रोजी में भी काफी सहायक सिद्ध हो सकता है. बसपा नेता ने कहा कि विरोधी पार्टियों में भी विशेषकर भाजपा के लोग, सपा राज की तरह ही, इस चुनाव में अनेक प्रकार के हथकंडे अपनाने और हर प्रकार के जोड़तोड़ आदि करने में लगे हैं. इसके तहत अब यहां इनकी संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की ख़ातिर पसमान्दा मुस्लिम समाज का राग आपना भाजपा और आरएसएस का नया शिगुफा बनकर लोगों के सामने आ रहा है, जबकि मुस्लिम समाज वास्तव में पहले मुसलमान है और उनके प्रति भाजपा की सोच, नीति, नीयत व उनका ट्रैक रिकार्ड कितना द्वेषपूर्ण तथा घातक है यह किसी से भी छिपा नहीं है.
UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के किसे टिकट देगी बीजेपी? भूपेंद्र चौधरी ने कर दिया एलान
यूपी की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने कहा कि भाजपा की मुस्लिम समाज के प्रति नकारात्मक सोच का ही परिणाम है कि इनकी सरकार में भी वे लोग लगभग उतने ही ग़रीब, पिछड़े, त्रस्त व जान-माल और मज़हब आदि के मामलों में भी अपने आपको वैसा ही असुरक्षित महसूस करते हैं जितने वे कांग्रेस पार्टी के राज में थे.