UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव का ऐलान होते ही प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां बढ़ गईं हैं. टिकट को लेकर मेरठ में बीजेपी (BJP) नेता टेंशन में हैं और उनकी रातों की नींद उड़ी है. ये नींद दावेदारों की फौज ने उड़ाई है. बात महापौर दावेदारों की हो या पार्षद पद के दावेदारों की सभी टेंशन में हैं. वहीं बीजेपी निकाय चुनाव में कई पार्टियों में सेंधमारी करके बड़ा धमाका करने जा रही है. मेरठ (Meerut) में 90 वार्ड के लिए 600 से ज्यादा दावेदार हैं. यहां सांसद और विधायक भी टेंशन में हैं. जरा सी गलती जीत का आंकड़ा बिगाड़ देगी. 


पार्टी कार्यालय पर दावेदारों का हुजूम
बीजेपी ने महापौर और नगर पालिका के साथ नगर पंचायतों के दावेदारों के कुछ नाम चयन कर लखनऊ भेज दिए, लेकिन अब मेरठ नगर निगम के 90 वार्ड ने ब्लड प्रेशर बढ़ा दिया है. 100 या 200 नहीं बल्कि बीजेपी से 600 दावेदारों ने दावा ठोंककर धड़कनें बढ़ा दी हैं. मेरठ में बीजेपी के क्षेत्रीय दफ्तर पर पार्षद पद के दावेदारों का हुजूम है. दावेदार यही उम्मीद लेकर आया है कि उसकी बात बन जाएगी. बीजेपी स्क्रीनिंग कमेटी भी टेंशन में है कि जरा सी चूक हुई तो बाकी दावेदार बागी ना हो जाएं.


बीजेपी के बड़े नेताओं के छूटे पसीने
महापौर चयन में तीन प्रत्याशियों के नाम सुझाने में बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं के पसीने छूट गए और बात नहीं बनी तो तीन से ज्यादा नाम भेजने पड़े. अब पार्षद दावेदार भी धड़कनें बढ़ा रहें हैं. बीजेपी सेंधमारी के प्लान पर भी काम कर रही है. कई बड़े नेता पाला बदलकर बीजेपी में आने की तैयारी में हैं. सांसद राजेंद्र अग्रवाल का कहना है बड़े स्तर के नेता हैं धमाका ही हो जाएगा. बीजेपी में कुछ मुस्लिम दावेदारों ने भी दावा ठोंका है. बीजेपी इससे उत्साहित है, हालांकि वहां भी कई दावेदार हैं. बीजेपी नेता अब दूसरी पार्टियों में सेंधमारी की बात कर रहें हैं, लेकिन कमल का फूल ना मिलने पर बीजेपी से बागी होकर जो नेता दूसरे दलों में जाएंगे टेंशन इसको लेकर भी है.


UP Nikay Chunav 2023: चुनाव आयोग के एक फैसले ने अखिलेश यादव की बढ़ा दी मुसीबत, निकाय चुनाव में नुकसान होगा?