Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) जिले में ज्योतिबा फुले की जयंती पर माल्यार्पण करने प्रभारी मंत्री संजय गंगवार (Minister in charge Sanjay Gangwar) पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ नगर निकाय चुनाव को लेकर की बैठक की. बैठक में फिर से अमरोहा का नाम बदलने की उठी मांग उठी. सैनी समाज के लोगों ने अमरोहा का नाम ज्योतिबा फूले नगर रखने की मांग की. इसपर प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने कहा है कि इस पूरे मामले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) को अवगत कराया जाएगा और इस पर विचार विमर्श किया जाएगा. 


कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पर बोलते हुए प्रभारी मंत्री संजय गंगवार ने कहा कि, कोई सोते हुए सपने देखे या कोई अपने आप को कुछ भी मान ले प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी को पूरा देश जानता है कि वे किस तरह के लोग हैं. कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. 


जनता पसंद करती है मोदी-योगी मॉडल-मंत्री
मंत्री ने आगे कहा कि कहीं दूर दूर तक कुछ  कहने की जरूरत नहीं है. पूरे देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के मॉडल को पसंद कर रही हैं. प्रभारी मंत्री ने कहा कि, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) का राष्ट्रीय दर्जा खत्म हुआ है. उत्तर प्रदेश और देश की जनता  केवल डबल इंजन की सरकार का काम पसंद करती है. बाकी यह छोटे-मोटे दल कहीं रहने वाले नहीं हैं.


चुनाव की तारीखों का हो चुका है ऐलान
बता दें कि यूपी में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके साथ ही सभी दलों के नेताओं के दौरे बढ़ गए हैं. प्रत्याशी घोषित करने से लेकर चुनाव की तैयारियों में काफी तेजी देखी जा रही है. सपा, बसपा, कांग्रेस और बीजेपी पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतरने का मन बना चुकी हैं. सभी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सभी 75 जिलों में 4 और 11 मई को मतदान होना है. 13 मई को मतगणना के साथ ही नतीजे सामने आ जाएंगे. 


UP Covid Update: यूपी में कोरोना के 402 नए मामले, एक्टिव केस 1498, जानें- लखनऊ का हाल