UP Nikay Chunav: मुजफ्फरनगर में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिवार समेत किया मतदान, कहा- 'BJP के प्रति लोगों में उत्साह'
UP Nagar Nikay Chunav 2023: मुजफ्फरनगर में वोट करने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दावा किया बीजेपी के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रत्याशियों को जनता जिता रही है.
UP Nikay Chunav Voting: मुजफ्फरनगर के सदर विधायक और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने झांसी की रानी चौक स्थित एसडी कन्या इंटर कॉलेज में परिवार सहित मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रति मतदाताओं में काफी उत्साह है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया है. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरकार के प्रति लोगों में भरोसा कायम हुआ है. व्यापारियों, उद्यमियों, महिलाओं, बेटियों, छात्र- छात्राओं में हुए विश्वास का नतीजा है कि मतदान बीजेपी के पक्ष में हो रहा है. पार्टी में कुछ लोगों को टिकट न मिलने के सवाल पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अभी चुनाव चल रहा है. बीजेपी प्रत्याशियों को जनता जीता रही है.
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डाला वोट
हमारे अधिकृत प्रत्याशी बीजेपी से टिकट पाए हैं. उनके पक्ष में मतदान पड़ रहा है. राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हम 2014 और 2019 में जीते और अब निकाय चुनाव भी जीतेंगे. उन्होंने दावा कि आगामी लोकसभा चुनाव भी बीजेपी जीतेगी. मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दिल्ली में जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरने प्रदर्शन पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मामले की अभी जांच चल रही है. कमेटी गठित कर दी गई है.
पहलवानों के आंदोलन पर की टिप्पणी
कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि खेल मंत्रालय चिंता कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश की बेटियां हमारी बेटियां हैं. उनके साथ किसी प्रकार का अन्याय होना जिम्मेदारी सरकार की है. निश्चित रहें उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचने का काम नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मामला विशेष जाट समुदाय का नहीं है. हर खिलाड़ी का किसी न किसी समाज से संबंध होता है. सब लोग मिलकर कमल का फूल खिलाएंगे.