UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में नगर निकाय चुनाव 2023 का बिगुल बज चुका है और राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं. यहां कुल 17 नगर निगम यानी महापालिका, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायत के लिए चुनाव होने हैं. क्या आपको पता है कि इन तीनों में क्या अंतर होता है. अगर नहीं पता है तो आज हम आपको ये बता दे रहे हैं. यूपी में नगर निगम सबसे बड़ी बॉडी है. किसी क्षेत्र को नगर निगम बनने के लिए वहां की जनसंख्या कम से कम 5 लाख होनी चाहिए. नगर निगम के प्रमुख को महापौर या मेयर कहा जाता है. 


यूपी के 17 नगर निगम ये हैं
नगर निगम का राज्य सरकार से सीधा संपर्क होता है, लेकिन यहां का प्रशासन जिले के अधीन होता है. शाहजहांपुर, आगरा, बरेली, फिरोजाबाद, अलीगढ़, अयोध्या, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर  और वाराणसी यूपी के सभी 17 नगर निगम हैं. इसमें शाहजहांपुर में इस बार पहली बार मतदान होगा, क्योंकि इसे इसबार नगर निगम बनाया गया है. 


नगर पालिका
वहीं बात करें नगर पालिका की तो यह नगर निगम से जनसंख्या और क्षेत्रफल में छोटा होता है. यूपी में कुल 199 नगर पालिका हैं. यह नगर निगम से छोटा और नगर पंचायत से बड़ा होता है, यानी यह मध्यम श्रेणी में आता है. किसी क्षेत्र को नगर निगम बनने के लिए उसकी जनसंख्या 1-5 लाख के बीच होनी चाहिए. नगर पालिका के प्रमुख को नगर पालिका अध्यक्ष कहते हैं. वह यहां का प्रशासनिक अध्यक्ष होता है. अगर नगर पालिका की जनसंख्या 5 लाख से ज्यादा हो जाए तो उसे नगर निगम बनाया जाता है.


नगर पंचायत
वहीं बात करें नगर पंचायत की तो यह सबसे छोटी बॉडी है. ग्रामीण क्षेत्रों से नगरी क्षेत्र में बदलने वाले इलाकों को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाता है. किसी क्षेत्र को नगर पंचायत बनने के लिए वहां की जनसंख्या 30 हजार से एक लाख के बीच होनी चाहिए. यूपी में कुल 493 नगर पंचायतें हैं. नगर पंचायत के प्रमुख को नगर पंचायत अध्यक्ष या चेयरमैन कहते हैं. अलग-अलग राज्यों में इसे अलग अलग नाम से जाना जाता है. 


दो चरणों में मतदान
यूपी में 4 और 11 मई को चुनाव होने हैं. नतीजे 13 मई को मतगणना के दिन आ जाएंगे. प्रदेश में मेयर का चुनाव EVM से होगा, यानि सीधे वोटिंग से होगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेयर का चुनाव अलग तरीके से होता है. दिल्ली में मेयर के लिए सीधे वोटिंग नहीं होती है. यहां पार्षद मेयर चुनते हैं.


Atiq Ahmad Shot Dead: कौन है 'बमबाज' गुड्डू मुस्लिम जिसका मरने से पहले अशरफ ने लिया था नाम?