Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बीजेपी कार्यालय पर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर बैठक कर रहे थे, तभी बीजेपी के कुछ कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय पर पहुंच गए और नगर निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई.
बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव में टिकट देने को लेकर विश्वकर्मा समाज की अनदेखी करने पर विश्वकर्मा समाज के लोगों द्वारा बीजेपी कार्यालय पर यह हंगामा किया गया है. इस हंगामे के दौरान विश्वकर्मा समाज के लोगों को धमकाते हुए भी केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का कथित तौर पर एक वीडियो सामने आया है जिससे विश्वकर्मा समाज के लोगों में और ज्यादा नाराजगी उत्पन्न हो गई है.
बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक
मुजफ्फरनगर में 4 मई को प्रथम चरण में निकाय चुनाव होना है जिसको लेकर 17 अप्रैल को नामांकन की आखिरी तारीख थी. इसी के चलते भारतीय जनता पार्टी के बीजेपी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी सोमवार को मुजफ्फरनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की. इस बैठक के दौरान विश्वकर्मा समाज के लोगों ने निकाय चुनाव के टिकटों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए बीजेपी कार्यालय पर जमकर हंगामा किया.
इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान का कथित तौर पर हंगामा कर रहे विश्वकर्मा समाज के लोगों को धमकाते हुए एक वीडियो भी सामने आया है जिससे विश्वकर्मा समाज में और अधिक नाराजगी देखने को मिल रही है. हंगामा कर रहे विश्वकर्मा समाज के लोगों का साफ तौर पर कहना था कि बीजेपी को वोट अब बिल्कुल नहीं मिलेगा. हम लोगों को यहां पर धमकाया जा रहा है.
वहीं बीजेपी के उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी यह कहते हुए नजर आए कि ये समाजवादी पार्टी के आदमी हैं. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि आप गलत चीजें मत चलाओ, एक व्यक्ति ने अपनी बात कहने की कोशिश की है, वह थोड़े से आक्रमक थे और कोई बात नहीं है.
यह भी पढ़ें:-