UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव से पहले होगा बीजेपी और सुभासपा का गठबंधन? डिप्टी सीएम से मिले ओम प्रकाश राजभर
UP Nikay Chunav: उत्तर प्रदेश में बीजेपी (BJP) और सुभासपा के बीच निकाय चुनाव से पहले गठबंधन की चर्चा तेज हो गई है. ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को देर रात डिप्टी सीएम से मुलाकात भी की है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन शुरु होने के पहले दिन ही बीजेपी (BJP) और सुभासपा के बीच गठबंधन की अटकलें फिर से तेज हो गई हैं. ये अटकलें एक सियासी मुलाकात के वजह से तेज हुई है. मंगलवार रात को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) से मुलाकात की है.
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए फिर से बीजेपी और सुभासपा के बीच गठबंधन को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. दरअसल, ये सियासी अटकलें ओम प्रकाश राजभर के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ मुलाकात के बाद शुरू हुई है. हालांकि मुलाकात की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. लेकिन दोनों के बीच मंगलवार देर रात लखनऊ में मुलाकात हुई है. दोनों के बीच मुलाकात ब्रजेश पाठक के आवास पर हुई है.
कब तक होगा नामांकन?
उत्तर प्रदेश में दो चरणों में निकाय चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए नामांकन 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है. पहले चरण के अंतर्गत 17 अप्रैल तक नामांकन होगा. जबकि दूसरी चरण के लिए 24 अप्रैल तक नामांकन होगा. हालांकि अभी तक बीजेपी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी में किसी ने भी अपने उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. लेकिन जल्द ही सभी पार्टियों द्वारा उम्मीदवारों का एलान कर दिया जाएगा.
लेकिन गौरतलब है कि बीते दिनों निकाय चुनाव में गठबंधन से जुड़े एक सवाल पर ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने कहा था कि निकाय चुनाव में सुभासपा किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी राज्य में अकेले ही निकाय चुनाव लड़ेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अब ओम प्रकाश राजभर और डिप्टी सीएम के बीच मुलाकात के बाद फिर से गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे हैं.