UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव में सियासी दलों के सामने उनके अपने ही बागी हो जाने से चुनौती बढ़ गयी है. इसे लेकर सपा विधायक व अपना दल कमेरावादी की नेता डॉ. पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने कहा कि टिकटार्थियों की लिस्ट बहुत लंबी थी जो लड़ना चाहते थे. निकाय चुनाव एक संगठन के लिए जमीनी तौर पर मजबूती नापने का चुनाव होता है. अगर चुनाव में कार्यकर्ताओं को मौका नहीं मिलेगा तो कब मिलेगा. हर व्यक्ति, हर कार्यकर्ता चाहता है कि नेतृत्व के सामने खुद को बेहतर साबित कर सकें.
सपा से कोई सीट न मिलने पर पल्लवी पटेल ने कहा कि हम शुरू से मानकर चल रहे थे कि निकाय चुनाव अपने कार्यकर्ताओं के लिए लड़ना है. हमने कार्यकर्ताओं को बिल्कुल फ्री छोड़ दिया है इस उद्देश्य के साथ कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचकर अपना दल कमेरावादी की बात बता सकें कि नेतृत्व क्या चाहता है, किस तरह का बदलाव चाहता है. हार और जीत चुनाव में होती है, लेकिन उससे जरूरी है कि चुनाव के दौरान संगठन को मजबूत करें.
तीनों ही पार्टियों का कार्यक्षेत्र अलग है- पल्लवी पटेल
चुनाव में कहीं सपा और रालोद से अपना दल कमेरावादी का आपसी टकराव तो नहीं होगा, पूछने पर पल्लवी पटेल ने कहा कि हम तीनों ही पार्टियों का कार्यक्षेत्र अलग है, हमारे समर्थक अलग हैं. हमारा वोट हमारे ही खाते में आए इस बात को सुनिश्चित कर रहे हैं. आपस में कोई टकराव वाली स्थिति नहीं है. पल्लवी पटेल ने कहा कि चुनाव ऐसी चीज है जहां अगर किसी ने एक बार मन बना लिया तो उसे रोका नहीं जा सकता. हर क्षेत्र में हजारों कार्यकर्ता होते हैं आप उन्हें बैठा कर संतुष्ट तो कर सकते हैं, लेकिन बाध्य नहीं कर सकते. इसीलिए अधिकतर पार्टियां उन्हें फ्री हैंड कर देती हैं कि आप चुनाव लड़िए और पार्टी की बात करिए. भाजपा की अंदरूनी लड़ाई पर कहा कि यह स्वाभाविक है, राजनीति में गुटबाजी होना उसकी एक प्रवृत्ति है.
भाजपा ने सपा और अखिलेश यादव को लेकर जो वीडियो ट्वीट किया है उसे लेकर पल्लवी पटेल ने कहा कि राजनीतिक संगठन कोई भी हो आप मुद्दों की बात करिए. मुद्दों के आधार पर जनता के बीच में जाइए. किसी राजनीतिक पार्टी की छवि खराब करके अपना वोट बैंक नहीं बढ़ा सकते. बात अगर मुद्दों और योजनाओं की करेंगे, उससे लाभ लेने वालों की बात करेंगे तो जनता आकर्षित होगी. किसी अन्य पार्टी की इमेज खराब करके आपको कुछ नहीं मिलेगा.
कुछ बहुत बड़ा होने वाला है- पल्लवी पटेल
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुलाकात पर पल्लवी पटेल ने कहा कि कुछ बहुत बड़ा होने वाला है और इस बड़ा होने की सूचना से ही भाजपा अंदर अंदर हिल जाएगी. क्योंकि जिस तरह विपक्ष एक हो रहा, सब साथ आ रहे, 2024 में बड़ी चुनौती भाजपा के सामने खड़ी होने वाली है.
सपा के कांग्रेस से परहेज पर पल्लवी पटेल ने कहा कि अगर विपक्ष में सब को मजबूती से खड़ा होना है तो हर किसी के एसेट को लेना होगा और नकारात्मकता को किनारे करना होगा. तभी एक बड़े उद्देश्य को अंजाम दे पाएंगे. अपना दल कमेरावादी को किसी से परहेज नहीं. हम बस इतना कहते हैं कि जो नकारात्मक सोच देश को बर्बादी की ओर ले जाए उसे हटाना है.