UP Nagar Nikay Chunav 2023 : पीलीभीत ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में स्थित नामांकन कक्ष में शुक्रवार को नगर पालिका पीलीभीत (Pilibhit) की सपा उम्मीदवार नसरीन अंसारी (Nasrin Ansari) सहित नगर पंचायत न्यूरिया से सपा उम्मीदवार शाजिया बेगम (Sajiya Begum) और जहानाबाद नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए एजाज अहमद (Ejaj Ahmed) ने सपा जिलाध्यक्ष व संगठन के साथ पहुंचकर नामांकन कराया.
उम्मीदवारों ने स्थानीय निकाय सरकार बनाने की बात कहते हुए अपनी निकाय की स्थिति को सुधार कर जनता को स्थानीय मुद्दों पर खरा उतरने का दावा पेश किया. दूसरी ओर न्यूरिया नगर पंचायत से आरएलडी के उम्मीदवार पूर्व चेयरमैन हिलाल अहमद (Hilal Ahmed) ने नामांकन दर्ज कराते हुए सपा के उम्मीदवार को हराने की बात कही.
शहर में करेंगे विकास कार्य
सपा से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार नसरीन अंसारी के पति नफीस ने बताया कि महिलाओं के लिए बहुत से काम करने का काम करेंगी. शहर का व्यापारी वर्ग बहुत नाराज है. इसको लेकर सफाई, प्रकाश और रोड की व्यवस्था में सुधार कर पीलीभीत को सुधार करने का काम करेंगी.
"बीजेपी के पास उम्मीदवार ही नहीं"
सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने बताया बीजेपी घबरा गई है. जनता का स्थानीय स्तर पर जनाधार सपा के साथ है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी छल कपट से चुनाव जीतना चाहती है. इनके पास कोई प्रत्याशी ही नहीं है. अभी बीते दिनों बरखेड़ा नगर पंचायत से बीजेपी के एक दावेदार जिला मीडिया प्रभारी लाखों की शराब के साथ पकड़े गए तो उसके पास अपने उम्मीदवार नहीं हैं. यहां क्रय विक्रय जैसे चुनाव में हाथापाई और मारपीट की गई. उन्होंने कहा कि यहां के राज्यमंत्री के पूरे परिवार को डेलीगेट के नाम दर्ज करवा कर जीत हासिल करवाई गई, जिनका एक भाई ब्लाक प्रमुख भी है. परिवारवाद का आरोप लगाने वाली बीजेपी के मंत्री ही परिवारवार फैला रहे हैं. बीजेपी की गुटबाजी का फायदा समाजवादी पार्टी को जरूर मिलेगा.
डिग्री कॉलेज खुलवाएंगी शाजिया बेगम
नगर पंचायत न्यूरिया से उम्मीदवार शाजिया बेगम ने बताया कि मैं जीतने के बाद वहां एक डिग्री कॉलेज बनाने का काम करूंगी. जो लोग गुजरात या अन्य जगहों पर रोजगार की तलाश में जाते हैं, उन्हें यहीं पर बेहतर रोजगार उपलब्ध कराया जा सके, इसी को लेकर काम करेंगी. उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि जब भी मुलायम सिंह यादव आते थे तो हमलोग उनके हेलीकॉप्टर को ही देखने आया करते थे. लेकिन, उनकी पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया कि चेयरमैन बनकर जनता के बीच सेवा करने का काम करेंगी.
"सपा उम्मीदवार को हराएंगे हिलाल अहमद"
रालोद से दावेदार हिलाल अहमद ने बताया कि हम अपने नेता की मजबूती व व्यक्तिगत मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम विकास, गरीबों और किसाओं की हमदर्दी के लिए लड़ेंगे. जयंत चैधरी जैसे नेता के नेतृत्व में जनता हित का काम करने का काम करेंगे. चुनाव में सपा के उम्मीदवार को हराकर आरएलडी जीत हाशिल करेगी.
यह भी पढ़ें :Ayodhya: अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल