UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में निकाय चुनाव के घमासान में सबसे हॉट सीट कुंडा में दिलचस्प मुकाबला है. यहां बीजेपी, सपा, और  जनसत्ता दल के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है. बसपा ने यहां से रन्नो देवी को मैदान में उतार कर रस्म अदायगी की है तो कांग्रेस ने तो उम्मीदवार ही नहीं उतारा है. जगत गुरु कृपालू जी महाराज की इस धरती पर एक ओर जहां राजा भैया (Raja Bhaiya) की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है, तो वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चहेते कुंडा में कुंडी लगाने का दम भरने वाले गुलशन यादव की प्रतिष्ठा के साथ ही बीजेपी सांसद विनोद सोनकर की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.


बीजेपी ने इस बार जहां व्यापारी समूह की डॉ. सुमन शाहू को मैदान में उतारा है तो वहीं सपा ने अपने भरोसेमंद गुलशन यादव की पत्नी निवर्तमान अध्यक्ष सीमा यादव को मैदान में उतारा है. राजा भैया ने बदली हुई परिस्थितियों में पहली बार ब्राह्मण चेहरे पर भरोसा जताया और बसपा से अध्यक्ष रहे शिवकुमार तिवारी की पत्नी उषा तिवारी को मैदान में उतारा है, जिनका प्रचार करने में राजा भैया व गोपाल जी खुद कड़ी धूप में पसीना बहा रहे हैं. 


इन मुद्दों पर लड़ रहे चुनाव
कुंडा टाउन एरिया में कुल 15 वार्ड हैं. यहां कुल मतदाता 24,508 हैं जिसमें 12,815 पुरूष हैं तो वहीं 11,693 महिलाएं हैं. इस टाउन एरिया में सीमा यादव जहां विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही हैं तो वहीं बीजेपी की सुमन शाहू भय और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मैदान में हैं. वहीं उषा तिवारी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर मैदान में हैं. बता दें कि कुंडा टाउन एरिया में गत चुनाव में राजा भैया के सभी विरोधी एकजुट होकर सीमा यादव के साथ हो लिए थे और राजा भैया की प्रत्याशी चुनाव हार गई थी. कुंडा तहसील की कुल चार टाउन एरिया कुंडा, मानिकपुर के साथ ही नवगठित टाउन एरिया हीरागंज व डेरवा में प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.


UP: अतीक अहमद के दफ्तर से मिले खून के धब्बे इंसान या जानवर के? फॉरेंसिक रिपोर्ट में हो गया खुलासा